पाकिस्तान ने नेपाल को नौ विकेट से हराया

दांबुला (वार्ता) गुल फिरोजा (57) और मुनीबा अली नाबाद (46) रनों की आतिशी पारियों की बदौलत पाकिस्तान ने रविवार को महिला एशिया कप के छठे मुकाबले में नेपाल को नौ विकेट से हरा दिया हैं।

109 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की गुल फिरोजा और मुनीबा अली की सलामी जोड़ी ने आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के रिकार्ड 105 रनों की साझेदारी की। 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर कबिता जोशी ने गुल फिरोजा को कबिता कुंवर के हाथों कैच आउट कराकर इस साझेदारी को तोड़ा। लेकिन तब तक गुल फिरोजा अपना टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा चुकी थी। उन्होंने 35 गेंदों में 10 चौकों की मदद से (57) रन बनाये। मुनीबा अली 34 गेंदों में (46) रन बनाकर नाबाद रही। पाकिस्तान ने 11.5 ओवर में एक विकेट पर 110 रन बनाकर नौ विकेेट से मुकाबला जीत लिया।

इससे पहले आज यहां पाकिस्तान की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। कबिता जोशी नाबाद (31), सीता राणा मगार(26) और पूजा महतो (25) रनों की पारियों के दम पर नेपाल ने पाकिस्तान को जीत के लिए 109 रनों का लक्ष्य दिया था। नेपाल की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एक समय उसने पांच ओवर में 40 रन पर अपने चार विकेट गवां दिये थे। समझना खड़का (4), कविता कुंवर(13), कप्तान इंदु बर्मा (शून्य) और रूबिना क्षेत्री (8) रन बनाकर आउट हुई। संकट के समय सीता राणा मगार और पूजा महतो ने पारी को संभालने का प्रयास किया। 14वें ओवर में सीता राणा मगार (26) रनआउट हो गई। इसके बाद कबिता जोशी पर जिम्मेदारी आयी। पूजा महतो (25) भी रनआउट हुई। कबिता जोशी ने नाबाद (31) रनों की पारी खेली और टीम के स्कोर को निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 108 रन तक पहुंचाया।

पाकिस्तान की ओर से सादिया इकबाल ने दो विकेट लिये। फातिमा सना ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

Next Post

धर्मेंद्र ने शेयर की शर्टलेस फोटो

Mon Jul 22 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता धर्मेन्द्र ने सोशल मीडिया पर अपनी शर्टलेस फोटो शेयर की है। धर्मेंद्र को बॉलीवुड का हीमैन कहा जाता है। धर्मेन्द्र ,इंस्टाग्राम पर अपनी डेली लाइफ की फोटो और वीडियो शेयर करते […]

You May Like