डेविड विली के स्थान पर एलएसजी में मैट हेनरी

लखनऊ, (वार्ता) न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के लिए लखनऊ सुपर जाइंट्स (एलएसजी) के साथ अनुबंध किया है।

आईपीएल सूत्रों ने शनिवार को बताया कि हेनरी इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी डेविड विली के प्रतिस्थापन के रूप में आए हैं, जो निजी कारणों से टूर्नामेंट से हट गए हैं।
हेनरी 1.25 करोड़ रुपये के अपने आधार मूल्य पर शामिल हुए हैं।

हेनरी ने अब तक 25 टेस्ट, 82 एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (वनडे) और 17 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में न्यूजीलैंड का प्रतिनिधित्व किया है।

इससे पहले वह टाटा आईपीएल में पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रह चुके हैं।
उन्होने 2017 में पंजाब किंग्स के लिए अब तक दो टाटा आईपीएल मैचों में भाग लिया है।

Next Post

पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित

Sun Mar 31 , 2024
नयी दिल्ली 31 मार्च (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में उबाल जारी रहने के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज अपरिवर्तित रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर पर पड़े रहे। तेल विपणन करने वाली […]

You May Like