शावकों से बिछड़ी आदमखोर बाघिन का आतंकःपालतू पशुओं को बना रही शिकार

-धौहनी विधायक ने बाघिन को पकड़ने लिखा पत्र

 

नवभारत न्यूज

सीधी/कुसमी 21 जुलाई। जिले के संजय टाइगर रिजर्व मोहन एवं कोर पार्क क्षेत्र में आदमखोर बाघिन जगह-जगह पालतू पशुओं को निशाना बना रही है। बाघिन के आतंक के चलते बाघिन को पकडने के लिए विधायक कुंवर सिंह टेकाम के द्वारा पत्र संजय टाइगर रिजर्व सीधी को भेजा गया है।

हासिल जानकारी के अनुसार बाघिन अपने शावकों से बिछड़ गई है शायद बिछड़ने के वियोग से वो आदमखोर हो गई है और इंसान के साथ पशुओं को भी अपना निशाना बना रही है । जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कोडार में बांध और आईटीआई के पास बाघिन की लोकेशन मिल रही थी ।वही बांध के पास जंगल मे कोडार निवासी मोहन सिंह की गाय घास चरने गई थी। अचानक गाय के ऊपर बाघिन ने हमला कर घायल कर दिया। वही ग्राम दुआरी में भी एक बैल के शिकार करने की जानकारी प्राप्त हुई है। बाघिन को पकडने के लिए विधायक कुंवर सिंह टेकाम के द्वारा पत्र विभाग को भेजा गया है। रेंजर सीएल कोल ने भी पत्र अधिकारियों को भेजा है।जिससे उम्मीद है कि 15 दिवस के अंदर बाघिन को संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र से हटा दिया जाएगा। वहीं वन विभाग के द्वारा अलाउंस के माध्यम से अपील की जा रही है कि 15 दिन तक ग्रामीण जंगल की तरफ न जाएं और अपने पशुओं को न भेजें। वहीं बाघिन के आतंक से कुसमी क्षेत्र में हाहाकार मचा हुआ।

Next Post

सावन का पहला सोमवार आज, शिव मंदिरों में भक्तों उमड़ेगी भीड़

Sun Jul 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ० हर हर महादेव के उद्घोष से गूंजेंगे प्रसिद्ध बढ़ौरा शिव मंदिर एवं मौहार नीलकंठ मंदिर नवभारत न्यूज सीधी 21 जुलाई। भगवान शिव जी को समर्पित सावन माह का शुभारंभ आज सोमवार से हो रहा है। सावन […]

You May Like