चौराहों पर लेफ्ट टर्न चौड़ा करें, तकनीकी बाधाएं हटाएं

कलेक्टर ने अधिकारियों के साथ चौराहों का किया भ्रमण
शहर में यातायात सुधार की विशेष पहल, यातायात होगा सुगम

इंदौर: कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देशन में अभियान चलाकर इंदौर शहर में यातायात सुधार की विशेष पहल की जा रही है. इसी के तहत शीघ्र ही शहर के अनेक चिन्हित चौराहों पर यातायात सुगम होगा। चिन्हित चौराहों पर लेफ्ट टर्न चौड़ा करने, इंजीनियरिंग एवं तकनीकी सुधार करने सहित अन्य बाधाएं हटाने के कार्य शुरू किये जा रहे है. इस संबंध में आज यहां कलेक्टर आशीष सिंह ने अधिकारियों एवं विशेषज्ञों के साथ शहर के अनेक चौराहों का भ्रमण किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि चौराहों पर यातायात सुधार एवं वाहनों की आवाजाही की सुगमता के लिए शीघ्र ही कार्य प्रारंभ कर दें.

निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, डीसीपी ट्रॉफिक अरविंद तिवारी, अपर आयुक्त नगर निगम अभिलाष मिश्रा, इंदौर विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरपी अहिरवार, अपर कलेक्टर सपना लौवंशी सहित नगर निगम, ट्रॉफिक पुलिस सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे. कलेक्टर आशीष सिंह ने अपने भ्रमण के दौरान अधिकारियों को निर्देश दिये है कि यातायात सुधार के संबंध में चौराहों के लेफ्ट टर्न को चौड़ा करने, चौराहों पर बनी रोटरी में आवश्यक सुधार करने, इंजीनियरिंग एवं तकनीकी तथा अन्य बाधाएं दूर करने के कार्य जल्द शुरू किये जाये. इसमें विशेषज्ञों की मदद भी ली जाये. ज्ञात रहे कि पिछले दिनों सम्पन्न हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौका मुआयना कर चौराहों पर यातायात सुगम बनाने के निर्देश दिये थे. इसी क्रम में आज यह चौराहों का निरीक्षण किया गया.
10 चौराहों का किया चयन
उक्त कार्य के लिए ट्रॉफिक पुलिस द्वारा प्राथमिकता के साथ मुख्य रूप से 10 चौराहों का चयन किया गया. इसमें से कलेक्टर आशीष सिंह ने अधिकारियों के दल के साथ बिचौली हप्सी बायपास चौराहा, रेडिसन चौराहा, सत्य साईं चौराहा, विजय नगर चौराहा, बापट चौराहा, पाटनीपुरा चौराहा, इंडस्ट्री हाऊस चौराहा तथा राजवाड़ा चौराहा का भ्रमण किया. इन चौराहों पर आवश्यकता के अनुसार सुधार कार्य करने के निर्देश दिये. इसके साथ ही शहर के जीपीओ एवं अग्रसेन चौराहों पर भी सुधार के कार्य अतिशीघ्र किये जायेंगे

Next Post

स्कूल में निकला कोबरा, मचा हडक़ंप

Fri Jun 28 , 2024
जबलपुर: गढ़ा थानांतर्गत मेडिकल कॉलेज परिसर में स्थित सी एम राइज उच्च माध्यमिक विद्यालय में दोपहर चौथी कक्षा के व्दार पर एक तीन फीट लंबा कोबरा सांप देखकर वहां उपस्थित शिक्षकों एवं कर्मचारियों में हडक़ंप मच गया। प्राचार्या किरण राव की सूचना पर पहुंचे सर्प विशेषज्ञ गजेंद्र दुबे ने रैस्क्यू […]

You May Like