बड़वानी: नर्मदा कॉन्वेंट हासे स्कूल के विद्यार्थियों ने वेदों के निर्माता महर्षि वेद व्यास के जन्म दिवस के अवसर पर विद्यालय में गुरू पुजन कर गुरु पूर्णिमा का उत्सव मनाया। विद्यार्थियों ने शिक्षक-शिक्षिकाओं को नारियल व तिलक लगाकर स्वागत वंदन किया।
विद्यार्थियों ने भाषण के माध्यम से जानकारी दी। संचालन छात्रा अविका शर्मा व प्राची वर्मा द्वारा किया गया। इस अवसर पर स्कूल संचालक श्रीराम यादव, प्राचार्या डॉ विजयलक्ष्मी यादव, कार्यक्रम प्रभारी भगवान पाटीदार, शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे।