मंत्री के विशेष प्रयासों से 12,670 मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मिली सौगात 

झाबुआ। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया के विशेष प्रयासों से 12,670 मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मुख्य आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बनाया गया है। प्रदेश के लिए यह पहला अवसर है कि महिला बाल विकास विभाग में इतने बड़े पैमाने पर भर्तियां की जाएंगी। हाल ही में प्रदेश की 12670 मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रों को पूर्ण आंगनवाड़ी केन्द्रों में उन्नयन करने का निर्णय हाल ही में मंत्रि-परिषद द्वारा लिया गया था। निर्णयानुसार इन सभी 12670 उन्नत आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिये एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं एक आंगनवाड़ी सहायिका (प्रत्येक आंगनवाड़ी) के पद की स्वीकृति प्रदान की गई है। पूर्व मंें संचालित इन मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रों को पूर्ण आंगनवाड़ी केन्द्र में 1 दिसंबर से परिवर्तित माना गया है। महिला-बाल विकास मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा है कि मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रों में पूर्व से कार्यरत मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उसी केन्द्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में पदस्थ रहकर कार्य करेंगी। वर्तमान में जिन उन्नत आंगनवाड़ी केन्द्रों में कार्यकर्ता का पद रिक्त है, वहां निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अर्हताओं अनुसार ही नवीन आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नियुक्ति की जायेगी। उन्नत 12670 आंगनवाड़ी केन्द्रों में सहायिका के नवीन सृजित पदों पर निर्धारित शैक्षणिक योग्यता एवं अर्हताओं अनुसार ही नियुक्ति होगी। मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा कि इन केन्द्रों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रिक्त पदों एवं आंगनवाड़ी सहायिका के सभी पदों की नियुक्ति एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से की जाएगी। पिछले दिनों मंत्रि-परिषद द्वारा 12670 मिनी आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिये प्रत्येक आंगनवाड़ी केन्द्र में एक कार्यकर्ता एवं एक सहायिका तथा केन्द्रों के पर्यवेक्षण के लिये कुल 476 पर्यवेक्षक के पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है। मंत्री सुश्री भूरिया ने कहा की आंगनवाड़ी सहायिकाओं को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के रूप में नियुक्ति मिलने पर उनका वेतन 7 हजार 500 रुपये से बढ़कर 13 हजार हो जाएगा तथा प्रतिवर्ष उन्हें 1 हजार की वेतन वृद्धि दी जाएगी एवं अन्य लाभ भी प्राप्त होंगे। खजुराहो के ग्राम शिल्प में आज पन्ना, छतरपुर और खजुराहो की मिनी कार्यकर्ताओं द्वारा महिला-बाल विकास मंत्री सुश्री भूरिया का स्वागत भी किया गया। मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की सौगात देने पर सभी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

7 झाबुआ-2- मंत्री सुश्री भूरिया का स्वागत करते आंगनवाडी कार्यकर्ता

Next Post

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा 2 द रूल' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया कोहराम , 265 करोड़ की कमाई की

Sat Dec 7 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, 07 दिसंबर (वार्ता) दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ ने भारतीय बाजार में 265 करोड़ रूपये की शानदार कमाई कर ली है। सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म पुष्पा […]

You May Like