यह मार्ग अब दिन में भी सुरक्षित नही है चोर डाकू लुटेरे पुलिस के लिए चुनोती बन गए है।
थांदला पेटलावद भेरू घाट कि है जहाँ तीन अज्ञात लुटेरे बदमाश आते है वह ग्रामीण भंवरसिंह खराड़ी जो कि अपने पत्नी बच्चों के साथ थांदला से अपने गाँव पेटलावद के रेलियामा जा रहा था उसे महिला की साड़ी वाहन में आने का बहाना बना कर रोकते है और फिर उनके साथ मारपीट करते है और उन्हें लूट कर पेटलावद की ओर भाग जाते है। भंवरसिंह ने बताया कि तीन बदमाश थे उनके हाथ में लट्ठ था जिससे उनके 10 वर्षीय नंन्हे बालक के सिर पर वार किया फिर उनके हाथ पैरों पर लट्ठ बरसाए व उनका मोबाइल व पैसे छीन लिए उनकी पत्नी से भी मारपीट कर उनके गले में करीब 45 हजार का मंगलसूत्र था छिन ले गए। घटना कि सूचना मिलते ही थांदला पुलिस व एम्बुलेंस मौके पर तत्काल पहुँच गई व गम्भीर रूप से घायल पिता पुत्र को तुरंत थांदला अस्पताल में लाये जहॉ उनका प्रथमिक उपचार चल रहा है।
घटना दोपहर 3 से 4 बजे के मध्य की है। इस मार्ग पर यह कोई पहली घटना नही है रात में लूटपाट आम बात है ऐसे में दिन दहाड़े हुई घटना से पेटलावद व थांदला नियमित आने जाने वालों को व अन्य राहगीरों को डर लगने लगा है इधर ये अज्ञात बदमाश पुलिस का मुंह चिढ़ाते हुए उनके लिए चुनोती बने हुए है।