ओम बिरला ने सदन में लगाई राहुल को फटकार

नयी दिल्ली, 02 जुलाई (वार्ता) लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा का जवाब देने के लिए मंगलवार को खड़े हुए तो समूचा विपक्ष हंगामा करते हुए नारेबाजी करने लगा।

श्री मोदी के भाषण के दौरान विपक्ष के सदस्यों ने सदन में जबरदस्त हंगामा किया जिसके कारण प्रधानमंत्री को हंगामे के बीच ही अपना भाषण देना पड़ा। अध्यक्ष ओम बिरला ने विपक्षी सदस्यों को रोकने का प्रयास किया लेकिन जब वे नहीं माने तो श्री बिरला विपक्ष के नेता पर बिफरने लगे।

श्री बिरला ने श्री गांधी को कडी फटकार लगाते हुए कहा,“आपका तरीका गलत है। प्रतिपक्ष के नेता की गरिमा इस तरह की नहीं होती है। आपको हंगामा बंद कराना चाहिए लेकिन आप गलत तरीका अपना रहे हैं। प्रतिपक्ष के नेता के विपरीत आचरण करके विपक्ष के नेता की गरिमा घटा रहे हैं।”

Next Post

यूटीएस एप्प से पमरे ने 82 लाख 76 हजार रुपए से अधिक का प्राप्त किया राजस्व

Tue Jul 2 , 2024
भोपाल, 02 जुलाई (वार्ता) पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) में यूटीएस एप्प द्वारा जून माह में बुक किए गए 75 हजार 771 टिकटों से रेलवे को 82 लाख 76 हजार रुपए से अधिक राशि का राजस्व प्राप्त हुआ है। पमरे के भोपाल रेल मंडल के प्रवक्ता ने बताया कि रेलवे में […]

You May Like