नयी दिल्ली 16 फरवरी (वार्ता) केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने 1.97 करोड़ से अधिक करदाताओं के 171555 करोड़ रुपये रिफंड की राशि जारी कर दी है।
आयकर विभाग ने बुधवार को ट्वीट कर बताया कि सीबीडीटी ने 01 अप्रैल 2021 से 14 फरवरी 2022 तक की अवधि में एक करोड़ 97 लाख से अधिक करदाताओं के लिए 171555 करोड़ रुपये के रिफंड की राशि जारी कर दी है।
उसने बताया कि आयकर के एक करोड़ 95 लाख 17 हजार 945 मामलों में 63234 करोड़ रुपये और कॉर्पोरेट कर के दो लाख 28 हजार 604 मामलों में 108322 करोड़ रुपये रिफंड की राशि जारी कर दी गई है।