झाबुआ। वन विभाग द्वारा सांप काटने पर एडवाइजरी जारी की। जिसमें बातया कि सांप काट ले तो तुरंत करें उसका उपचार। गलतियों से कैसे बचें। कैसे पहचाने की सांप जहरीला है या नहीं ? बरसात के मौसम में सांप काटने से जाने वाली जान इस सही जानकारी से बचाई जा सकती है। सांप काटने पर सबसे जरूरी है कि उसके लक्षणों की पहचान कर उसका तुरंत उपचार करना, बताया कि यदि सांप काट ले, तो क्या करें और क्या ना करे।ं
सांप के काटने पर क्या करें –
तुरंत एंबुलेंस को कॉल करें। व्यक्ति को सांप से दूर ले जाएं। यदि घाव दिल के नीचे है तो व्यक्ति को लिटा दें। व्यक्ति को शांत और आरामपूर्वक से रखें और जहर को फैलाने के लिए जितना संभव हो सके व्यक्ति को स्थिर रखें। घाव को ढीली और साफ पट्टी से कवर करें। प्रभावित हिस्से से किसी भी गहने या टाइट कपड़े को हटा दें। यदि सांप ने पैर पर काटा है तो जूतों को निकाल दें। सांप के काटने के समय का ध्यान रखें।
क्या न करें –
डॉक्टर द्वारा निर्देशित किए जाने तक व्यक्ति को कोई दवा न दें। यदि सांप के काटने का घाव व्यक्ति के दिल से ऊपर की ओैर है तो घाव को न काटें। जहर को बाहर चूसने का प्रयास न करें।
18 झाबुआ-4-