आदिवासी बाहुल्य गांव बड़ छापरा एवं सिराली बीड को मही गांव से जोड़ने वाला पुल टूटा प्रशासन नहीं दे रहा ध्यान

बागली:बागली जनपद में शामिल उदय नगर तहसील की अंतिम छोर वाली मही गांव ग्राम पंचायत बड़े बांध और झाड़ उखाड़ हनुमान मंदिर के लिए प्रसिद्ध है। इस पंचायत में सिराली बीड और बढ़ छापरा गावं को माही गांव ग्राम पंचायत मुख्यालय से जोड़ने के लिए मही गांव से निकली पहाड़ी नदी पर आर इ एस विभाग द्वारा 2010 में 12 फीट ऊंचे पुल का निर्माण किया था। बारिश के चलते यह पुल वर्तमान में आधे हिस्से में टूट कर बिखर गया है। यहां की वर्तमान सरपंच मंगती बाई अलावस्या ने ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए बड़े बोल्डर और मुरम डाल कर रास्ते को जैसे तैसे शुरू जरूर किया है ।लेकिन यह स्थाई नहीं है बारिश में यह भी बह जाएंगे।

माही गांव ग्राम पंचायत का सिराली बीड गांव बागली जनपद का अंतिम गांव है। मही गांव से इसकी दूरी 4 किलोमीटर है । और दूसरा गांव बड़ छापरा हे यह गांव माही गांव से 1 किलोमीटर दूर है। यहां के लोग किराने का सामान सहित गेहूं पिसवा ने भी माही गांव आते हैं। पुल के उस पार रहने वाले 300 से अधिक परिवार जिन में अधिकतर संख्या गरीब आदिवासियों की है। उन सब का संपर्क लंबे समय तक कट जाता है। इसी गांव से 10 से 12 छात्र छात्राएं कक्षा नवी 10वीं 11वीं 12वीं में पढ़ने के लिए पांडू तालाब स्कूलजाते हैं। उनका भी संपर्क कट जाता है।

इस समस्या को देखते हुवे तात्कालिक विधायक चंपालाल देवड़ा ने प्रयास करके इस पुल का निर्माण करवाया था। इस संबंध में कई बार पंचायत द्वारा शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षण कराया गया लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई इस बारिश में यह पुलिया ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गई है। पुलिया के उसे पर कई खेती हर परिवार रहते हैं जो ट्रैक्टर या अन्य साधन से फसल लाना ले जाना करते हैं ।लेकिन अब उन्हें परेशानी आ रही है। इस संबंध में सरपंच मंगती बाई अलावस्या ने बताया कि वह गरीब और दलित परिवार से आती है इसलिए उनकी सुनवाई बड़े अधिकारी नहीं करते हैं। पूर्व में केलाश जोशी के प्रयासों से यहां पर मही गांव बांध बन गया था ।जिससे क्षेत्र में सिंचाई का रकबा भी बढ़ गया। और परिवारों का आर्थिक जीवन स्तर भी बहुत सुधर गया लेकिन विगत कई वर्षों से पंचायत की अनदेखी की जा रही है।

Next Post

एक पेड़ माँ के नाम’ वृक्षारोपण

Thu Jul 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर:वृक्षारोपण अभियान को सम्पूर्ण शहरवासियों द्वारा सकारात्मक प्रतिसाद मिल रहा है। इसी क्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने डेली कॉलेज के नन्हे मुन्ने बच्चे द्वारा पर्यावरण हित में किया जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहभागिता कर बच्चों […]

You May Like

मनोरंजन