दो मोबाइल लूटेरे पकड़ाए

मोबाइल और स्कूटी जब्त

इंदौर. क्षिप्रा पुलिस ने दो मोबाइल लूटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का मोबाइल के साथ ही मोबाइल भी जब्त किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

एसडीओपी प्रशान्त भदौरिया ने बताया कि क्षिप्रा थाने पर देवास जिले के सोनकच्छ तहसील के ग्राम अरनिया में रहन वाले 42 वर्षीय फरियादी विजेन्द्र सिंह पिता उदयसिंह सेंधव ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि सोमवार 13 जनवरी को सफेद रंग की एक्टिवा गाडी से आए दो अज्ञात बदमाशो ने इंदौर देवास रोड ईगल सीड्स के सामने से उसका मोबाईल फोन छीन कर भाग गए थे. इस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ क्षिप्रा थाने में धारा 304(2) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर थाना प्रभारी जीएस महोबिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर सीसीटीवी कैमरों की मदद से ग्राम बूढ़ी बरलाई में रहने वाले 22 वर्षीय रितिक उर्फ कक्कू पिता दीपक भाट और यहीं के रहने वाले 22 वर्षीय चेतन उर्फ भोला पिता सुरेश चौहान को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से फरियादी से छीना मोबाईल व घटना में प्रयुक्त बीना नंबर की सफेद रंग की एक्टिवा गाडी भी जब्त कर ली है. पुलिस दोनों आरोपियों से अन्य वारदातों के बारे में भी पूछताछ कर रही है.

Next Post

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अटल बिहारी वाजपेई शासकीय महाविद्यालय में संगोष्ठी का हुआ आयोजन

Thu Jan 16 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अटल बिहारी वाजपेई शासकीय महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में संगोष्ठी का आयोजन हुआ,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई द्वारा आयोजित संगोष्ठी में राम सोनाने ने कहा भारत को परम वैभव की ओर अग्रसर हो […]

You May Like