भोपाल, सरकार ने भोपाल के कोलार क्षेत्र में कजलीखेड़ा थाना स्वीकृत किया है। इस प्रकार अप नगर में अब दो थाने होंगे। इसके अलावा खरगोन के जैतापुर,देवास के कमलापुर, उज्जैन के महाकाल लोक और तपोभूमि,सतना में रैगांव,सीधी में मड़वास और सेमरिया
बनाए जाएंगे। इस प्रकार सरकार ने चार नए थाने और चार चौकियों का उन्नयन कर थाना और छतरपुर में बागेश्वर धाम नई चौकी गठित करने का आदेश दिया है।