ग्वालियर: महाराजा अग्रसेन चैरिटेबल महिला मंडल द्वारा शहर के एक होटल में सावन तीज उत्सव श्रीमती आभा अग्रवाल की अध्यक्षता में मनाया गया। हरियाली तीज का कार्यक्रम धूम धाम से मनाया गया। सभी महिलाएं रंग बिरंगे वस्त्र पहने हुए थी। महिलाओं ने हरियाली तीज पर भगवान के भजन गाए -कभी राम बनके कभी श्याम बनके चले आना प्रभु जी चले आना, झूला तो पड़ गए अमुआ की डाल पे जी जैसे गीतों ने हरियाली तीज उत्सव में चार चांद लगा दिए. महिलाओं ने अध्यक्षता कर रही आभा अग्रवाल का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में फाउंडर मेंबर्स श्रीमती कल्पना जैन उषा गर्ग हेमलता अग्रवाल नूतन अग्रवाल उपस्थित रहे ।
यह कार्यक्रम जानकी ग्रुप की प्रस्तुति रहा जिसे श्रीमती रेखा अग्रवाल एवं रजनी अग्रवाल द्वारा संचालित किया गया। कार्यक्रम में तीज क्वीन प्रतियोगिता सोन मांडना प्रतियोगिता एवं सावन के गीत प्रतियोगिता प्रमुख आकर्षण रहे। सभी संस्था सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपनी संस्कृति के प्रति अपना आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में सहयोग ज्योति कंसल सुषमा नीरू मधु मीरा अनीता गरिमा वैश्य आशा विमलेश मुस्कान तृप्ति शोभा रमा गीता ने इस कार्यक्रम को संवारा।