अदित्री सिंह ने दमदार खेल से जीता बालिका अंडर-14 खिताब

लखनऊ, 30 जनवरी (वार्ता) अदित्री सिंह ने चंद्र प्रकाश अग्रवाल मेमोरियल यूपी राज्य रैंकिंग टेनिस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेल दिखाते हुए बालिका अंडर-14 वर्ग में खिताबी जीत दर्ज की। दूसरी ओर बालक अंडर-16 एकल में शिखर कुमार व बालक अंडर-16 युगल में शिखर सिंह व अनय श्रीवास्तव चैंपियन बने।

उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में एसडीएस टेनिस अकादमी द्वारा एसडीएस लामार्टिनियर टेनिस फैसिलिटी पर आयोजित इस टूर्नामेंट में बालिका अंडर-14 वर्ग के फाइनल में अदित्री सिंह ने आशी किरण को 6-2, 6-0 से हराया। अदित्री सिंह ने पूरे मैच में अपना दबदबा बनाए रखते हुए जीत दर्ज की। उन्होंने लगातार ग्राउंडस्ट्रोक खेले और मजबूत सर्विस का नजारा पेश किया जिसके चलते आशी को लय पाने के लिए सीमित अवसर ही मिले। आशी की कोशिशों के बावजूद अदित्री ने सटीकता और खेल पर नियंत्रण से निर्णायक जीत हासिल की।

आज बालक अंडर-16 आयु वर्ग में भी खिताबी मुकाबले खेले गए जिसमें एकल में शिखर कुमार ने आर्यन कुमार को 6-2, 6-0 से हराया। इस मैच में शिखर कुमार ने बेहतरीन कोर्ट कवरेज व तेज खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की।

वहीं बालक अंडर-16 युगल में शिखर सिंह व अनय श्रीवास्तव ने जीत दर्ज की जिन्होंने फाइनल में समर्थ भटनागर व यदुराज सिंह बिहानी को 6-1, 6-4 से हराया। इसी के साथ बालक अंडर-12 के सेमीफाइनल में अथर्व गोयल ने अव्यान जैन को 6-1, 6-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

Next Post

राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण और उन्नयन के लिए राशि स्वीकृत, यादव ने गडकरी का माना आभार

Thu Jan 30 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 30 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने केंद्रीय सड़क परिवहन और राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी द्वारा मध्यप्रदेश राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण और उन्नयन के लिए दी गई स्वीकृति के लिए आभार माना […]

You May Like

मनोरंजन