प्रशासनिक संवाददाता
भोपाल,15 जून. केंद्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बनी सरकार में प्रदेश से 6 मंत्रियों को शामिल किया गया है. इस सभी मंत्रियों का रविवार शाम को भाजपा प्रदेश कार्यालय में अभिनंदन किया जाएगा. मप्र के सभी 6 केंद्रीय मंत्रियों शिवराज सिंह चौहान, डॉ. वीरेन्द्र कुमार, ज्योतिरादित्य सिंधिया, एल. मुरूगन, दुर्गादास उईके, श्रीमती सावित्री ठाकुर शामिल हैं.का पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व द्वारा अभिनंदन किया जाएगा। अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद के साथ प्रदेश कोर गु्रप के सदस्य, प्रदेश शासन के मंत्री, प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, सांसद, विधायक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.