*मुरार नदी कारसेवा के 15वे दिन शहर की संस्थाओं ने स्वच्छता अभियान में भाग लिया*
ग्वालियर। मुरार नदी पर चल रहे स्वच्छता एवं जल संरक्ष्ण अभियान के 15वे दिन पूर्व सांसद विवेक शेजवलकर एपं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी ने कारसेवा में पहुंचकर फावडा चलाकर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया।
इस मौके पर शहर की विभिन्न संस्थाओं ने कारसेवा में भाग लिया जिसमें पटवारी संघ ग्वालियर के ज्ञान सिंह राजपूत, के.के.शर्मा, स्पोर्ट एकेडमी मुरार से धनंजय खण्डेलवाल, रविन्द्र गुर्जर, ओम सांई लिटिल चिल्ड्रन स्कूल डी.डी.नगर से डी.के.शर्मा, सरिता परिहार, दिप्ती तिवारी सहित शहर के सैंकडों गणमान्य जनों ने कारसेवा में भाग लिया।
इस मौके पर पूर्व सांसद विवेक शेजवलकर ने कहा कि हम शहर में हजारों करोडों के विकास कार्य करलें लेकिन ”बिन पानी सब सून“ है । जिस तेजी के साथ भूजल स्तर नीचे जा रहा है उससे आने वाले दो वर्षों में किसानों को सिंचाई के लिए एवं जनता को पेयजल के लिए संकट का सामना करना पडेगा इसलिए आने वाले भयाबय पेयजल संकट से निपटने के लिए हम सभी को नदी, डैम, तालाबों में जल संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध होकर जल संरक्षण के लिए काम करना होगा। शेजवलकर ने कहा कि मुरार नदी पर चल रहा जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण अभियान बहुत ही पुनीत कार्य है। इस कार्य में मेरा पूर्ण सहयोग कारसेवकों के साथ रहेगा। कल 18 जुलाई को सर्राफ एवं स्वर्णकार समिति मुरार एवं चेतना षिक्षा मंदिर द्वारा मुरार नदी स्वच्छता अभियान में भाग लेकर कारसेवा में काम किया जाएगा।