कोलवाहनों के चलते सड़क गड्ढों में तब्दील, एनसीएल मौन
सिंगरौली: मोरवा के कांटा मोड़ से लेकर शुक्ला मोड़ होते हुये एनसीएल मुख्यालय पंजरेह की डगर इतनी कठिन एवं खतरनाक हो गई है कि बाईक से चलना जोखिम भरा रहता है। जबकि कांटा मोड़ से लेकर शुक्ला मोड़ तक की सड़क मरम्मत का जिम्मा एनसीएल को है।दरअसल कांटा मोरवा से लेकर शुक्ला मोड़ होते हुये पंजरेह तक सफर करना जोखिम भरा रहता है। आलम यह है कि उक्त मार्ग में ओव्हरलोड कोलवाहनों के चलते करीब दो साल पूर्व करोड़ों रूपये की लागत से बनी डामरीकरण सड़क के चिथड़े निकल आये हैं।
सड़क का मरम्मत कार्य एनसीएल के द्वारा कराया गया था। किन्तु करोड़ों रूपये की सड़क साल भर भी हैवी कोल वाहनों को नही झेल पाई और इस सड़क मार्ग में जोखिम भरे गड्ढों और धूल के आलावा कुछ नजर नही आता । एनसीएल अब उक्त सड़क का मरम्मत कार्य कब कराएगा। वाहन चालक भी सवाल करते रहते हैं।