मंगलवार को रसल चौक के साथ गोरखपुर, मालवीय चौक, मुकादमगंज चौक सहित अन्य चौक चौराहे पर जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी। जिससे पुरे दिन लोग जाम की समस्या से परेशान रहे। तीन पत्ती चौक से शास्त्री ब्रिज तक सडक़ के दोनों ओर बेतरतीब ढंग से वाहन लगने से प्रत्येक 10 मिनट में जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। जिसपर रोक लगाने के लिये प्रशासनिक स्तर से किसी भी प्रकार का कोई का कार्रवाई नही की जा रही है। इससे वाहनों चालकों को काफी परेशानी होती है। बता दें की बस संचालक सडक़ के एक किनारे जबकि ऑटो चालक सडक़ के दूसरे किनारे पर लगा कर रखते हैं जिससे सडक़ अतिक्रमित हो जाती है। भारी वाहनों के प्रवेश करने से जाम की समस्या उत्पन्न जो जाती है। हालांकि ट्रैफिक पुलिस दिन भर मौजुद रह कर नियमानुसार वाहनों के संचालन के लिये प्रयासरत रह्ते हैं।
बेतरतीब पार्किंग है बड़ा कारण
जानकारों की मानें तो जबलपुर शहर में लगने वाले जाम का मुख्य कारण बेतरतीब पार्किंग निकल के सामने आ रही है। प्रतिष्ठानों के सामने सडक़ पर होती कार पार्किंग के चलते नगर की हर सडक़ जाम के चपेट में है। यही नहीं शहर को अतिक्रमणकारियों के चंगुल से छुटकारा दिलाने में नगर निगम प्रशासन व जिला प्रशासन बिल्कुल फेल साबित हो रहे हैं। शहर के कई जगहों पर अतिक्रमण करके लोगो ने दुकानें बना ली है। ऑटो वाले ने शहर के विभिन्न जगहों को स्टैंड बना लिया है। इन सभी अतिक्रमण को हटाने के लिये प्रशासन द्वारा कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जिससे शहर वासियों को आय दिन जाम की समस्याओं से दो चार होना पड़ता है ।