रसल चौक पर लगा लंबा जाम

जबलपुर: आए दिन शहर में जाम की समस्या एवं नो इंट्री में प्रवेश करने वाले वाहनों व अतिक्रमण कारियों पर नकेल कसने में जबलपुर जिला प्रशासन व ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम हर मोड़ पर विफल रहा है। जिससे  लोगों को शहर के किसी भी रास्ते से गुजरने पर मिनटों की दूरी अब घंटों में तय करनी पड़ रही है। मंगलवार को दोपहर एक बजे के आस पास रसल चौक से नौदरा पुल मार्ग के बीच में एक क्रेन के फंस जाने से लंबा जाम लग गया। स्कूलों के छूटने के समय लगे इस जाम से छोटे बच्चों से लेकर आम जन तक परेशान होते रहे। शहर का रसल चौक किसी भी समय जाम की समस्या से जूझता रहता है। गौरतलब है कि स्कूलों के लगने और छूटने के वक्त रसल चौक पर सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं व अभिभावक गुजरते हैं। जिससे मंगलवार को शहर के इस चौराहे का जाम से बुरा हाल हो गया।

मंगलवार को रसल चौक के साथ गोरखपुर, मालवीय चौक, मुकादमगंज चौक सहित अन्य चौक चौराहे पर जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी। जिससे पुरे दिन लोग जाम की समस्या से परेशान रहे। तीन पत्ती चौक से शास्त्री ब्रिज तक सडक़ के दोनों ओर बेतरतीब ढंग से वाहन लगने से प्रत्येक 10 मिनट में जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। जिसपर रोक लगाने के लिये प्रशासनिक स्तर से किसी भी प्रकार का कोई का कार्रवाई नही की जा रही है। इससे वाहनों चालकों को काफी परेशानी होती है। बता दें की बस संचालक सडक़ के एक किनारे जबकि ऑटो चालक सडक़ के दूसरे किनारे पर लगा कर रखते हैं जिससे सडक़ अतिक्रमित हो जाती है। भारी वाहनों के प्रवेश करने से जाम की समस्या उत्पन्न जो जाती है। हालांकि ट्रैफिक पुलिस दिन भर मौजुद रह कर नियमानुसार वाहनों के संचालन के लिये प्रयासरत रह्ते हैं।
बेतरतीब पार्किंग है बड़ा कारण
जानकारों की मानें तो जबलपुर शहर में लगने वाले जाम का मुख्य कारण बेतरतीब पार्किंग निकल के सामने आ रही है। प्रतिष्ठानों के सामने सडक़ पर होती कार पार्किंग के चलते नगर की हर सडक़ जाम के चपेट में है। यही नहीं शहर को अतिक्रमणकारियों के चंगुल से छुटकारा दिलाने में नगर निगम प्रशासन व जिला प्रशासन बिल्कुल फेल साबित हो रहे हैं। शहर के कई जगहों पर  अतिक्रमण करके लोगो ने दुकानें बना ली है। ऑटो वाले ने शहर के विभिन्न जगहों को स्टैंड बना लिया है। इन सभी अतिक्रमण को हटाने के लिये प्रशासन द्वारा कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जिससे शहर वासियों को आय दिन जाम की समस्याओं से दो चार होना पड़ता है ।

Next Post

लायंस क्लब ग्वालियर आस्था ने कन्या का विवाह कराया

Wed Jul 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: लायंस क्लब ग्वालियर आस्था द्वारा एक कन्या हेमा बाथम का विवाह कराया गया जिसमें सभी सदस्यों ने उसे कन्या के घर पहुंच कर उसको आशीर्वाद स्वरुप कूलर, ड्रेसिंग टेबल दीवान, गद्दे, ब्रीफकेस, ग्यारह साड़ी, मेकअप बॉक्स, […]

You May Like

मनोरंजन