उल्लेखनीय है कि नगर पालिका ने पूर्व में दो बार 15 से 20 दिन तक शटडाउन लगाकर पुरानी पाइप लाइन को बदलने का काम किया और यह दावा किया था कि पूरी पाइप लाइन बदल गई है। अव न तो पानी की पाइप लाइन फूटेगी और न ही लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा, परंतु इसी बची 22 जनवरी को अचानक से अघोषित शटडाउन कर दिया।
इस शट डाउन के दौरान शहर सहित सतनवाड़ा क्षेत्र में करीब 500 मीटर की पाइप लाइन बदली जा रही है। खास बात यह है कि इस शट डाउन की न तो जनता को कोई जानकारी थी और न ही नगर पालिका ने इस शट डाउन के लिए कोई तैयारी की थी।
इसी का परिणाम है कि शहर में लोग पानी के लिए त्राही त्राही कर रहे हैं। जिन हाइडेंट के भरोसे जनता को पानी की सप्लाई का दंभ भरा जा रहा था, उन पांच हाईडेंट में से तीन हाईडेंट खराब हो गए हैं। सिर्फ राव की बगिया सहित सर्किट हाउस वाला हाईडेंट ही चालू है, इन दोनों हाईडेंट से भी पानी इतना कम आ रहा है कि एक टैंकर को भरने में दो से तीन घंटे लग रहे हैं। ऐसे में टैंकरों से भी पानी की सप्लाई शहर में नहीं हो पा रही है।