शिवपुरी शहर में पानी के लिए संघर्ष, सिंध का शटडाउन, ट्रांसफार्मर भी फुका

शिवपुरी: शहर में सिंध के अघोषित शट डाउन के कारण पानी की किल्लत बढ़ गई है। हालात यह हैं कि पिछले 11 दिन से शहर में पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। पानी की सप्लाई नहीं होने से किल्लत बढ़ गई है और लोगों को पानी की तलाश में यहां-वहां भटकना पड़ रहा है, क्योंकि शहर में जो हाईडेंट थे उनमें से आधे से ज्यादा हाईडेंट भी साथ छोड़ गए हैं। दो हाईडेंट चालू हैं, उनकी हालत यह है कि दो से तीन घंटे में एक टैंकर भर पा रहा है।

उल्लेखनीय है कि नगर पालिका ने पूर्व में दो बार 15 से 20 दिन तक शटडाउन लगाकर पुरानी पाइप लाइन को बदलने का काम किया और यह दावा किया था कि पूरी पाइप लाइन बदल गई है। अव न तो पानी की पाइप लाइन फूटेगी और न ही लोगों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा, परंतु इसी बची 22 जनवरी को अचानक से अघोषित शटडाउन कर दिया।
इस शट डाउन के दौरान शहर सहित सतनवाड़ा क्षेत्र में करीब 500 मीटर की पाइप लाइन बदली जा रही है। खास बात यह है कि इस शट डाउन की न तो जनता को कोई जानकारी थी और न ही नगर पालिका ने इस शट डाउन के लिए कोई तैयारी की थी।

इसी का परिणाम है कि शहर में लोग पानी के लिए त्राही त्राही कर रहे हैं। जिन हाइडेंट के भरोसे जनता को पानी की सप्लाई का दंभ भरा जा रहा था, उन पांच हाईडेंट में से तीन हाईडेंट खराब हो गए हैं। सिर्फ राव की बगिया सहित सर्किट हाउस वाला हाईडेंट ही चालू है, इन दोनों हाईडेंट से भी पानी इतना कम आ रहा है कि एक टैंकर को भरने में दो से तीन घंटे लग रहे हैं। ऐसे में टैंकरों से भी पानी की सप्लाई शहर में नहीं हो पा रही है।

Next Post

सोमालिया में इस्लामिक स्टेट समूह पर हवाई हमले का आदेश दिया है- ट्रंप

Mon Feb 3 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वाशिंगटन, (वार्ता) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्होंने सोमालिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) समूह के एक वरिष्ठ हमला योजनाकार और अन्य लोगों पर सैन्य हवाई हमले का आदेश दिया है। बीबीसी की एक रिपोर्ट के […]

You May Like

मनोरंजन