अमेरिकी राजदूत गारसेट्टी ने गुजरात में अडानी समूह के परिसरों का दौरा किया , प्रेरक बताया

नयी दिल्ली, (वार्ता) भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गारसेट्टी ने गुजरात के खावड़ा में अडानी ग्रीन्स के नवीकरणीय ऊर्जा परिसर का भ्रमण करने के बाद उसे प्रेरक अनुभव बताया है।

अमेरिकी राजदूत श्री ने परिसर में भ्रमण के दौरान की अपनी कुछ तस्वीरों के साथ सोसल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि उन्हें इस परिसर का प्रभण करमें एक प्रेरक अनुभव हुआ।

उन्होंने कहा, ‘ वहां मुझे अडानी ग्रीन्स की ऐसी नवप्रवर्तनकारी परियोजनाओं के बारे में जानकारी मिली जो कार्बन उत्सर्जन के स्तर में वृद्धि को शुद्ध रूप से शून्य करने के भारत के लक्ष्यों की दिशा में प्रगति में योगदान कर रही हैं।

उन्होने स्वस्थ ऊर्जा को पर्यावरण की सेवा के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि भारत और अमेरिका की भागीदारी अपेक्षाकृत स्वच्छ ऊर्जा के समाधानों को आकार देने में महत्वूर्पण है।
इससे इस क्षेत्र और दुनिया को साफ-स्वच्छ और हरित रखने में मदद मिलेगी।

अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी ने अमेरिकी राजदूत के इस पोस्ट को जोड़ कर एक अलग पोस्ट में खावड़ा और मुंद्रा बंदरगार के उनके भ्रमण के प्रति उनका आभार जताया।

उन्होने लिखा कि श्री गारसेट्टी ने बातचीत में भूराजनीतिक स्थितियों, ऊर्चा क्षेत्र में परिवर्तनों और भारत-अमेरिका संबंधों पर अपने मूल्यवान विचार और दृष्टिकोण प्रस्तुत किया।

श्री अडानी ने लिखा कि श्री गारसेट्टी ने जिस तरह से भारतीय संस्कृति से तालमेल बिठाया है वह ‘अद्भुत’ है।
उन्हें यहां की कड़क चाय भाने लगी है, होली मनाते हैं और रोज छोले भटूरे का स्वाद लेते हैं।

Next Post

नयी सरकार ने किया नीति आयोग की संरचना में संशोधन, पदेन सदस्यों में कई नए मंत्री

Wed Jul 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, (वार्ता) केंद्र में नयी सरकार के गठन के बाद नीति आयोग संरचना में बदलाव किया गया है जिसमें पदेन सदस्यों में कुछ नए मंत्रियों को शामिल किया गया है। इस संबंध में मंगलवार को अधिसूचना […]

You May Like