शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक

मुंबई 26 अप्रैल (वार्ता) विश्व बाजार के सकारात्मक रुझान के बावजूद स्थानीय स्तर पर बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, मारुति, एसबीआई और रिलायंस समेत 24 दिग्गज कंपनियों के करीब आठ प्रतिशत तक लुढ़कने से आज शेयर बाजार की पिछले लगातार पांच दिन की तेजी पर ब्रेक लग गया।

बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 609.28 अंक अर्थात 0.82 प्रतिशत की भारी गिरावट लेकर 73,730.16 अंक रह गया।

साथ ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 150.40 अंक यानी 0.67 प्रतिशत का गोता लगाकर 22,419.95 अंक पर बंद हुआ।

हालांकि दिग्गज कंपनियों के विपरीत मझौली और छोटी कंपनियों में लिवाली हुई, जिससे बीएसई का मिडकैप 0.83 प्रतिशत की छलांग लगाकर 41,587.77 अंक और स्मॉलकैप 0.27 प्रतिशत चढ़कर 47,239.29 अंक हो गया।

इस दौरान बीएसई में कुल 3913 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1993 में तेजी जबकि 1788 में गिरावट रहा वहीं 132 में कोई बदलाव नहीं हुआ।

निफ्टी की 33 कंपनियां लाल जबकि 17 हरे निशान पर रही।

बीएसई के आठ समूहों में गिरावट का रुख रहा।

वित्तीय सेवाएं 0.68, दूरसंचार 0.15, यूटिलिटीज 0.09, ऑटो 0.25, बैंकिंग 0.70, कैपिटल गुड्स 0.21, धातु 0.07 और टेक समूह के शेयर 0.26 प्रतिशत टूट गए।

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा।

इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.44, जर्मनी का डैक्स 0.71, जापान का निक्केई 0.81, हांगकांग का हैंगसेंग 2.12 और चीन का शंघाई कंपोजिट 1.17 प्रतिशत मजबूत रहा।

Next Post

पेट्रोल और डीजल की कीमतें अपरिवर्तित

Fri Apr 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में तेजी लौटने के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल और डीजल के दाम आज अपरिवर्तित रहे, जिससे दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 87.62 […]

You May Like