जिंसों में टिकाव

नयी दिल्ली 28 जून (वार्ता) विदेशी बाजारों में लगातार तेजी जारी रहने के बावजूद स्थानीय स्तर पर उठाव सुस्त रहने से आज दिल्ली थोक जिंस बाजार में खाद्य तेल समेंत सभी जिंसों के भाव स्थिर रहे।

तेल-तिलहन : वैश्विक स्तर पर मलेशिया के बुरसा मलेशिया डेरिवेटिव एक्सचेंज में जुलाई का पाम ऑयल वायदा 38 रिंगिट की बढ़त के साथ 3983 रिंगिट प्रति टन पर पहुंच गया। इसी तरह जुलाई का अमेरिकी सोया तेल वायदा 0.07 सेंट बढ़कर 43.56 सेंट प्रति पौंड बोला गया।

इस दौरान घरेलू बाजार में खाद्य तेलों में टिकाव रहा। सरसों तेल, मूंगफली तेल, सूरजमुखी तेल, सोया रिफाइंड, पाम ऑयल और वनस्पति तेल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।

गुड़-चीनी : मीठे के बाजार में स्थिरता रही। इस दौरान चीनी और गुड़ के भाव पिछले कारोबारी दिवस के स्तर पर टिके रहे।

दाल-दलहन : दाल-दलहन के बाजार में टिकाव रहा। चना, दाल चना, मसूर दाल, मूंग दाल, उड़द दाल और अरहर दाल में कोई बदलाव नहीं हुआ और वे पिछले स्तर पर पड़ी रही।

अनाज : अनाज मंडी में भाव स्थिर रहे। इस दौरान चावल और गेहूं के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ।

Next Post

मुझे मोईन से भी गेंदबाजी करानी चाहिए थी: बटलर

Fri Jun 28 , 2024
गयाना 28 जून (वार्ता) इंग्लैंड के कप्तान जॉस बटलर ने कहा कि सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले का बचाव करते हुए कहा कि स्पिरनों के लिए मददगार पिच पर मुझे मोईन अली से भी गेंदबाजी करानी चाहिए थी, भारत ने एक मुश्किल पिच पर हर स्तर […]

You May Like