सांडों के बीच सडक पर होती रही जंग, थमा रहा आवागमन

शहडोल: जिले के कोयलांचल नगरी धनपुरी एवं शहडोल मे बीते दिनों सांड के हमले मे दो लोगों की मौत के बाद नगरीय प्रशासन द्वारा आवारा मवेशियों को पकड़ने अभियान चलाया गया था, लेकिन वह महज खाना पूर्ति तक ही सिमट कर रह गया। अब फिर से पहले की ही तरह सडकों पर आवारा मवेशियों का झुण्ड नजर आने लगा हैं। आज सुबह इन आवारा मवेशियों की धमा चौकड़ी धनपुरी -बुढ़ार मार्ग में नजर आई। जहाँ दो सांडों के बीच काफी देर बीच सडक पर जंग होती रहीं। जिससे वहाँ से गुजरने वाले राहगीरो को काफी परेशानी उठानी पड़ी। लोगों को इस बात का भय था कि कहीं वहाँ से गुजरने के दौरान वह सांड के हमले का शिकार न हो जाएं।

कुछ लोग डंडा लेकर इन सांडों को भगाने का प्रयास करते नजर आए लेकिन इसका कोई असर सांडों पर नहीं हुआ। काफी समय तक दो सांड बीच सडक जंग करते रहे, जिससे यातायात काफी समय तक अवरुद्ध रहा। इस दौरान कुछ लोग किसी तरह सड़क के किनारे से निकल गए तो कुछ राहगीरों ने वैकल्पिक मार्ग से जाना मुनासिब समझा। बहरहाल एक बार फिर कोयलांचल नगरी धनपुरी में आवारा मवेशियों की धमा चौकड़ी शुरू हो गई हैं, जो लोगो के लिए मुसीबत बनती जा रही है। जिले मे आवारा मवेशियों के हमले में दो लोगो की मौत के बाद भी नपा प्रशासन ओपचारिकता निभा रहा है।

Next Post

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना

Tue Jul 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 8 साल की बच्ची के पिता ने झूठा शपथ पत्र देकर रचाई दूसरी शादी उमरिया: जिले के पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम घुनघुटी में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में 8 साल की बच्ची के पिता ने झूठा […]

You May Like