कार्बन उत्सर्जन में भी नंबर वन बने इंदौर
इंदौर: भारत का लोकतंत्र बहुत पुराना लोकतंत्र है। हमे इसे और सशक्त एवं मजबूत बनाना है। जनता के मन में लोकतंत्र और लोकतांत्रिक संस्थाओं के प्रति विश्वास बढ़े, ऐसे कदम उठाएं। नगर निगम, पंचायत,सरपंच और पंच हमारी लोकतांत्रिक संस्थाएं है। मैं चाहता हूं कि नगर निगम और अन्य संस्थाएं विधानसभा की तरह कार्य करे।इंदौर स्वच्छता के साथ अब कॉर्बन उत्सर्जन में भी नंबर वन बने।
यह बात लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नगर निगम के कार्यक्रम में कही । लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला एक दिवसीय प्रवास पर इंदौर में थे। इंदौर में नगर निगम परिसर के परिषद हाल में शहर के सभी पार्षदों की उपस्तिथि में उन्होंने देश की संसद को लोकतंत्र की सबसे बड़ी संस्था बताते हुए कहा कि हमारा लोकतंत्र दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। लोकतंत्र में किसी भी विषय पर संवाद होना चाहिए, , संवाद में जनता हित मुद्दों को उपर रख कर उसका समाधान करना चाहिए। जवाबदेही तय होना चाहिए, जनता उम्मीद करती है। जनता की अपेक्षा और आकांक्षाओं को बेहतर ढंग से प्रस्तुत करेंगे । तब ही उनका विश्वास और भरोसा लोकतांत्रिक संस्थाओं के प्रति बढ़ेगा।
स्वच्छता में देश में मिसाल पेश की
उन्होंने नगर निगम इंदौर की तारीफ करते हुए कहा कि स्वच्छता में इंदौर ने देश एक मिसाल पेश की है। यही कारण है कि देश के विभिन्न नगर पालिकाओं के अधिकारी और संस्थाएं यहां के वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम को सीखने आ रहे है।
बिरला ने कहा कि आज पूरे विश्व में जलवायु परिवर्तन बहुत बड़ी चुनौती है। इससे निपटने के लिए कॉर्बन उत्सर्जन के लिए इंदौर ने काम शुरू किया है। कार्बन उत्सर्जन में भी इंदौर नंबर वन बने , ऐसा मेरा सोच है।
नगर निगम जैसी संस्थाओं में भी विधानसभा की तरह प्रश्नकाल हो, शून्य काल हो, जनता का सदन हो। सभी मुद्दों पर चर्चा करें। निगम के नियम ओर मजबूत बने।
नगर निगम की सराहना
जलूद में नगर निगम ने सोलर प्लांट लगाकर नगर निगम ने बिजली की सेल्फ व्यवस्था करने का कदम बढ़ाया है। मुझे जानकर खुशी हुई कि मात्र बहत्तर घंटे में सारे पब्लिक इश्यू जनता ने खरीद कर मिसाल पेश की।पर्यावरण के लिए मोदी देश में अभियान चला रहे है। इस अभियान को इंदौर में नगर निगम 51लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया है, इस तरह पौधारोपण कार्यक्रम से जनता का कार्यक्रम बन गया , इसके प्रयास सार्थक होंगे।सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि हमको सदन में बिरला का बहुत सहयोग मिलता है। कोई भी बात हो या मुद्दा अपनी बात रखने का पूरा समय देते है।
इंदौर में व्यक्तिगत मतभेद नहीं:विजयवर्गीय
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आप सदन में कैसे मर्यादा का ध्यान रख कर पक्ष विपक्ष के साधते है। हम लोग देखते है। इसी वजह से मोदी जी ने दूसरी बार आपको यह जिमेददारी दी। विजयवर्गीय ने आगे कहा के हमारे शहर के एक अच्छी बात यह है कि पक्ष हो या विपक्ष विरोध में रहते है। मगर व्यक्तिगत मतभेद नहीं होता है।
कार्यक्रम में महापौर ने स्वागत भाषण देते कहा कि नगर निगम पौधारोपण और के साथ डिजिटलीजेशन पर भी काम कर रहा है। इस अवसर पर विधायक रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, एमआईसी के सभी सदस्य और नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे भी मौजूद थे।कार्यक्रम के अंत में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से लोकसभा की प्रशिक्षण टीम इंदौर भेजने का आग्रह किया। अंत में आभार निगम सभापति मुन्नालाल यादव ने माना।