पूछताछ में कई जानकारी पुलिस को दी
आकांक्षा ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि जिससे शादी तय हुई थी वह मनी माइंडेड निकला। उससे कुछ बातचीत की तो यह सामने आ गया, इसके बाद उससे रिश्ता तोड दिया तबसे तनाव में रहने लगी। इसके अलावा भी पूछताछ में कई जानकारी पुलिस को दी है। उसने पुलिस को जो बताया उसके मुताबिक शाहाना ने उसका अपहरण नहीं किया बल्कि उसकी मदद के लिए साथ गई थी। आकांक्षा और शाहाना का पता लगाने के लिए बिलौआ थाना प्रभारी अभय प्रताप सिंह परमार अपनी टीम के साथ बंगाल गए थे। वहां सीमा सुरक्षा बल की मदद से आकांक्षा और शाहाना तक पहुंच गए। दोनों से कोलकाता स्थित मुख्यालय में ही बात की। ग्वालियर पुलिस की टीम ने आकांक्षा से अपहरणके बारे में पूछा तो उसने इनकार कर दिया।
मोबाइल का डाटा किया डिलीट
उसने बताया कि वह तनाव में थी इसलिए मोबाइल का पूरा डेटा हटाकर कमरे में रखा और अकेली निकल गई। उसे जाते हुए शाहना ने देख लिया था। शाहाना से वह सारी बात साझा करती थी। शाहाना भी उसके पीछे आ गई उसे डर था कि वह कोई गलत कदम न उठा ले। दोनों ग्वालियर आए और ट्रेन से दिल्ली पहुंच गए फिर यहां से मुर्शिदाबाद के लिए रवाना हो गए।