भरतीपुर में सजे जुआ फड़ पर रेड, मची भगदड़

18 जुआरी धराए, नगद 69 हजार जब्त
जबलपुर: ओमती थाना अंतर्गत भरतीपुर में सजे जुआ फड़ पर पुलिस ने रेड मार दी। अचानक घेराबंदी देख जुआरियों में भगदड़ मच गई।  पुलिस ने 18 जुआरियों को गिरफ्तार किया। मौके से 69 हजार 500 रूपये जप्त किए गए। जानकारी के मुताबिक ओमती थाना अंतर्गत ज्ञान मुर्गी वाले के पीछे एक मकान के नीचे  जुआरी ताश पत्तों पर रूपयों की हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेला जा रहा था जिसकी सूचना सीधे पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप को मिली।

चौकी प्रभारी रामपुर उप निरीक्षक प्रभाकर सिंह चौकी प्रभारी यादव कालोनी उप निरीक्षक सतीष झारिया के नेतृत्व में ओमती  एवं पुलिस लाईन के बल ने योजनाबद्ध तरीके से दबिश देकर वरूण सिकलवार, विकास, राकेश यादव, शुभम ठाकुर, अमित, रोहित सोनकर, सोनी सोनकर, लल्ला उर्फ कमल अहिरवार, हिमांशु उर्फ सौरभ सोनकर, बबली बहेलिया, उवैश खान, इरफान खान, चंदन अहिरवार, राजेश लोधी, शमीम आरिफ, महेन्द्र रैकवार, अतुल चौरसिया, प्रशांत सेठी को  पकड़ा गया। जुआरियों के पास एवं फड़ से ताश के 52 पत्ते एवं 69 हजार 500 रूपये जब्त किए गए।

Next Post

उखरी चौराहे पर लगना चाहिए ट्रैफिक सिग्नल

Mon Jul 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email वाहनों की धमा चौकड़ी से लगता है रोज जाम   जबलपुर: शहर के व्यस्ततम चौराहों पर फ्लाईओवर निर्माण के चलते सिग्नल निकाल दिए गए थे, जिनको अभी तक नहीं लगाया गया है और शहर के कई ऐसे […]

You May Like