भारत के अनाहत, बावा विश्व जूनियर स्क्वैश में चौथे चरण में

चेन्नई, (वार्ता) भारत के अनाहत सिंह और शौर्य बावा अमेरिका के ह्यूस्टन में विश्व जूनियर स्क्वैश चैंपियनशिप के क्रमशः लड़कियों और लड़कों के वर्ग में चौथे दौर में पहुंच गए हैं।

मौजूदा महिला राष्ट्रीय चैंपियन अनाहत ने शनिवार रात तीसरे दौर में अमेरिका की सामंथा जाफ़ को 11-7, 12-10, 11-6 से हराया।

आज यहां प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए वह जापान की अकारी मिडोरिकावा से भिड़ेंगी।

इस बीच, बावा ने तीसरे दौर में अमेरिका के रस्टिन वाइज़र को 4-11, 11-7, 12-10, 11-6 से हराया और उनका मुकाबला प्री-क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना के सेगुंडो पोर्टाबेल्स से होगा।

Next Post

अल्कराज ने लगातार दूसरी बार जीता विंबलडन खिताब

Mon Jul 15 , 2024
लंदन, (वार्ता) रविवार को विंबलडन फाइनल के रोमांचक फाइनल में कार्लोस अल्कराज ने नोवाक जोकोविच को सीधे सेटों (6-2, 6-2, 7-6) से हरा कर खिताब पर कब्जा किया। यह अल्कराज का लगातार दूसरा विंबलडन खिताब और कुल मिलाकर उनकी चौथी ग्रैंड स्लैम जीत है। मैच की शुरुआत घबराहट और असहज […]

You May Like