शी जिनपिंग ने किम जोंग को उत्तर कोरिया की स्थापना वर्षगांठ पर दी बधाई

बीजिंग, 09 सितंबर (वार्ता) चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सोमवार को वर्कर्स पार्टी ऑफ कोरिया (डब्ल्यूपीके) के महासचिव और डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (डीपीआरके) के अध्यक्ष किम जोंग उन को उत्तर कोरिया की 76वीं स्थापना वर्षगांठ के अवसर पर बधाई संदेश भेजा।
चीन की कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव शी जिनपिंग ने बधाई संदेश में कहा कि पिछले 76 वर्षों में डब्ल्यूपीके के नेतृत्व में डीपीआरके के लोग एक होकर एकजुट हुए हैं और विभिन्न राष्ट्रीय मुद्दों के जोरदार विकास को बढ़ावा दिया है।
उन्होंने कहा, “हाल के वर्षों में कॉमरेड महासचिव किम ने डब्ल्यूपीके की आठवीं कांग्रेस और उसके सभी पूर्ण सत्रों के मार्गदर्शक सिद्धांतों को पूरी तरह से लागू करने में पार्टी और डीपीआरके के लोगों का नेतृत्व किया है और राष्ट्रीय निर्माण और विकास में कई उपलब्धियां हासिल की हैं।”
श्री शी जिनपिंग ने कहा कि कॉमरेड महासचिव की अध्यक्षता वाले डब्ल्यूपीके के नेतृत्व में, डीपीआरके के लोग निश्चित रूप से डीपीआरके-शैली के समाजवाद को आगे बढ़ाने में नई और बड़ी जीत हासिल करेंगे।

Next Post

गणेश चतुर्थी पर्व पर अब नहीं सजाई जाती घर-घर झांकी सिर्फ मंदिरों और पंडालों तक सीमित हो गई यह प्रथा

Mon Sep 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत बागली। सन 2000 के पूर्व तक गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चौदस तक ग्रामीण क्षेत्र सहित शहरी क्षेत्र में घर-घर झांकी सजाने का प्रचलन था। इन झांकियां में पर्यावरण विशेष बिंदु रहता था। झांकियां के दौरान […]

You May Like

मनोरंजन