अमिलिया अंचल में वाहनों के घंटों लगने वाले जाम की आफत

० अमिलिया बाजार, हिनौती बाजार, सोनवर्षा बाजार के साथ बहरी-हनुमना मार्ग में स्थित सोन पुल में वाहनों का लग रहा भारी जाम

नवभारत न्यूज

सीधी/अमिलिया 23 अप्रैल। अमिलिया अंचल में वाहनों के घंटों लगने वाले जाम की आफत से लोग काफी त्रस्त हैं।

अमिलिया बाजार, हिनौती बाजार, सोनवर्षा बाजार के साथ बहरी-हनुमना मार्ग में स्थित सोन नदी पुल में वैवाहिक कार्यक्रमों की भरमार के चलते घंटों जाम की समस्या बनी है। दरअसल अमिलिया बाजार बहरी, हनुमना, सिहावल एवं पटपरा मार्ग की जंक्शन होने से यहां 24 घंटे वाहनों की आवाजाही रहती है। अमिलिया बाजार की पटरी पर अतिक्रमण होने से काफी संख्या में वाहनों के आने पर जाम लग जाता है। इसी तरह सिहावल मार्ग में हिनौती बाजार में भी अतिक्रमण के चलते जाम की समस्या है। सोन नदी के जर्जर पुल में चार पहिया के आने-जाने की छूट है, यहां भी जाम लग रहा है।

००

वैवाहिक कार्यक्रमों के चलते जाम की स्थिति: वैस

अमिलिया थाना के टीआई राकेश वैस ने चर्चा के दौरान कहा कि शादी-ब्याह के कार्यक्रमों की भरमार के चलते अभी दो-तीन दिन अमिलिया, सोन नदी पुल एवं हिनौती बाजार में भारी जाम लगा था। उस दौरान सभी क्षेत्रों में पुलिस बल के पहुंचने केबाद ही जाम खत्म हुआ था। यह समस्या अस्थाई है। पुलिस द्वारा अपने स्तर से व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं।

००

इनका कहना है

अमिलिया अंचल के कई प्रमुख मार्गों में वैवाहिक कार्यक्रमों की भरमार होने के चलते वाहनों का भारी जाम लग रहा है। जाम में फंसने वाले लोगों को घंटों अपने वाहनों को निकालने की मशक्कत करनी पड़ती है। अमिलिया बाजार, हिनौती बाजार, सोनवर्षा बाजार के साथ बहरी-हनुमना मार्ग में स्थित जर्जर सोन पुल में वाहनों का सबसे ज्यादा जाम रात के साथ लग रहा है।

हरिश्चंद गुप्ता, व्यवसाई अमिलिया

शादी ब्याह के कार्य्रकमों के चलते वर्तमान में अमिलिया बाजार एवं बहरी-अमिलिया मार्ग में स्थित सोन नदी पुल पर सैकड़ों की संख्या में चार पहिया वाहनों के पहुंचने से भारी जाम की स्थिति शाम के बाद से शुरू हो जाती है। जाम की यह समस्या रात करीब 10 बजे तक सबसे ज्यादा रहती है।

विपिन सोनी, व्यवसाई अमिलिया

अमिलिया बाजार एवं समीपी सोन पुल में जाम की स्थिति रात में इन दिनों ज्यादा लग रहा है। सोन पुल के निर्माणाधीन होने के कारण पुरानी जर्जर पुल से केवल 4 पहिया वाहन ही निकलते हैं। वैवाहिक कार्यक्रमों के कारण इन दिनों ज्यादा संख्या में वाहनों के पहुंच जाने से जाम स्थिति निर्मित हो रही है।

संगल लाल गुप्ता, व्यवसाई अमिलिया

अमिलिया बाजार सोन नदी के पुल में जाम लगना इन दिनों आम हो रहा है। अमिलिया-सिहावल मार्ग में स्थित हिनौती बाजार में भारी जाम की स्थिति निर्मित हो रही है। हिनौती बाजार में सडक़ की पटरी पर भारी अतिक्रमण होने के कारण जाम लग रहा है।

अशोक कुमार पाण्डेय, सेमरी

०००००००००००००

Next Post

दवाओं के 'भ्रामक' विज्ञापन: सुप्रीम कोर्ट ने पतंजलि के साथ ही आईएमए पर भी उठाए सवाल

Tue Apr 23 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 23 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने दवाओं के ‘भ्रामक’ मामले में पतंजलि आयुर्वेद के साथ-साथ इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) पर भी सवाल उठाए हैं और उसे अपने अंदर भी झांकने की नसीहत दी है। न्यायमूर्ति […]

You May Like