० जिले भर में रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर भारी उत्साह, बाजारों में खरीदी करने के लिये लोगों की उमड़ रही भीड़
नवभारत न्यूज
सीधी 18 अगस्त। जिले के विभिन्न शहर, कस्बे और गांव में आज 19 अगस्त को रक्षाबंधन का त्यौहार इस वर्ष शुभ मुहूर्त के अनुसार मनाया जायेगा। शुभ मुहूर्त में बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधेगी। इस पर्व का इंतजार बहनें लंबे समय से करती है और कई दिनों पहले से तैयारियों में जुट जाती है। वहीं बाजारों में भी खासी रौनक दिखाई देती है।
त्यौहार को लेकर बाजार में जगह-जगह राखी की दुकानें सज गई है। बहनों के अपने भाईयों के घर पहुंचने के चलते बसों में भी भीड़ होने लगी है। रक्षाबंधन को लेकर मंगलवार को सुबह से ही बाजार में रौनक छाई हुई है। बस स्टैण्ड से लेकर बाजार तक भीड़ ही भीड़ नजर आ रही थी। सुबह से राखी, मिठाई, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक ऑइटम सहित अन्य उपहार की दुकानें सज गई थी। सुबह 9 से रात 8 बजे तक बाजार में पैर रखने की जगह भी नजर नहीं आ रही थी। शहर में मिठाई की दुकानों पर खूब भीड़ रही। वहीं बहनों को उपहार देने के लिए साडियां, सलवार सूट, जींस, टी शर्ट सहित बच्चों के कपड़े की भी अधिक की बिक्री होगी। दिनभर में करीब 6 से 8 लाख रुपए के कारोबार कपड़ा बाजार में हुआ। रक्षा करने और करवाने के लिए बांधा जाने वाला पवित्र धागा रक्षाबंधन कहलाता है। यह पवित्र पर्व श्रावण शुक्ल पूर्णिमा को मनाया जाता है। भाई-बहन के अटूट रिश्ते प्यार और समर्पण वाला त्यौहार रक्षाबंधन सोमवार यानी 19 अगस्त को मनाया जाएगा। रक्षाबंधन का त्यौहार हिन्दू धर्म के बड़े त्यौहारों में से एक है जिसे देश भर में धूमधाम और पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी या रक्षा सूत्र बांधकर उसकी लंबी आयु और मंगल कामना करती हैं। वहीं भाई अपनी प्यारी बहना को बदले में भेंट या उपहार देकर हमेशा उसकी रक्षा करने का वचन देते हैं। श्रावण का अंतिम सोमवार का दिन होने के कारण भी इसका महत्व बढ़ जाता है। गंगा स्नान, शिव पूजन और विष्णु पूजन करने से आयु, अरोग्य, विद्या-बुद्धि सहित हर मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इसलिए इस बार त्यौहार का महत्व और अधिक है। रक्षाबंधन के दिन जिला जेल में काफी भीड़ देखने को मिलती है। विभिन्न अपराधों में सजा काट रहे कैदियों की बहन अपने भाईयों को राखी बांधने के लिए जिला जेल पहुंचती हैं। रक्षाबंधन के दिन बाजार आमजनों से गुलजार रहता है।
००
रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार रक्षाबंधन के त्यौहार पर भद्रा की गणना विशेष तौर पर की जाती है। भद्रा खत्म होने के बाद ही रक्षाबंधन का त्यौहार मनाना चाहिए। 19 अगस्त को दोपहर 1:32 बजे से लेकर रात 9:07 बजे तक राखी बांधने का शुभ मुहूर्त है। ऐसे में बहनों को भी राखी बांधने के लिए और भाईयों को बंधवाने के लिए दोपहर तक इंतजार करना पड़ेगा। बहनें भाईयों की कलाई में राखी बांधते समय पूजा की थाली में रखी रोली, दिया, कुमकुम, अक्षत एवं मिष्ठान रखें। राखी बांधने से पहले भाईयों के मस्तिष्क पर तिलक लगाएं। इसके बाद दाहिने हांथ पर राखी बांधे। भाई की कलाई पर रक्षासूत्र बांधते समय सभी बहनें अपने भाई की लंबी उम्र के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें। यह माना जाता है कि यदि सच्चे मन से बहन द्वारा रक्षासूत्र बांधने के बाद अपने भाई की लंबी उम्र की कामना की जाती है तो वह काफी बढ़ जाती है।
०००००००००००००००००