वारसॉ, (वार्ता) पोलैंड ने यूईएफए यूरो प्ले-ऑफ क्वालीफायर मुकाबले में एस्टोनिया को 5-1 से करारी शिकस्त दी है।
गुरुवार को खेले गये मुकाबले में माइकल प्रोबिएर्ज द्वारा प्रशिक्षित पोलैंड की टीम के प्रेजेमीस्लाव फ्रैंकोव्स्की ने 22वें मिनट में गोल दागकर बढ़त बनायी।
मैच के दूसरे हाफ के पांच मिनट बाद पियोत्र जेलेंस्की ने गोल कर स्कोर 2-0 कर दिया और 70वें मिनट में जैकब पियोत्रोव्स्की ने भी एक शक्तिशाली लंबा शॉट मारकर गोल किया।
74वें मिनट में करोल मेट्स के आत्मघाती गोल और 77वें मिनट में सेबेस्टियन स्ज़िमांस्की के करीबी रेंज से किए गए प्रभावी प्रयास के बाद पोलैंड ने 5-0 की अजेय बढ़त बना ली थी।
78वें मिनट में मार्टिन वेटकल ने मेहमान टीम एस्टोनिया के लिए सांत्वना गोल किया।
प्ले-ऑफ के अंतिम चरण में मंगलवार को पोलैंड का मुकाबला वेल्स से होगा।