– पुलिस से बचकर भाग निकले दो आरोपी
– सिंहपुर पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
सतना,। नागौद अनुभाग के दो थानों की पुलिस ने माल वाहक वाहन में अवैध तरीके से लाई जा रही नशीली कफ सिरप की 60 पेटियों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कार्रवाही के दौरान दो आरोपी मौके से भाग निकले। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद अब पुलिस इस रैकेट से जुड़े आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है। जब्त की गई 7200 शीशी कफ सिरप की कीमत पुलिस ने 12,24,000 रुपए आंकी है।
मुखबिर से मिली सूचना
पुलिस का कहना है कि 12 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि एक बिना नम्बर का पिकअप वाहन जिसके सामने ऊपर पट्टी में लाल पेंट से रामलला की कृपा से लिखा है, जिसमें प्लास्टिक के कैरेट के साथ कफ सिरप की पेटियां लोड हैं। यह वाहन पहाड़ीखेरा से सिंहपुर होते हुए सतना की ओर जाने वाला है।
खनगढ़ मोड़ में नाकाबंदी
खबर मिलते ही पुलिस ने खनगढ़ मोड़ में नाकाबंदी कर दी। इस दौरान संदिग्ध वाहन दिखने पर उसे रोका गया। वाहन रुकते ही उसके चालक से नाम पता पूछने लगे, तभी वाहन सवार दो व्यक्ति दूसरे तरफ से उतरकर भाग निकले। पिकअप चालक अपना नाम दिवाकर कुमार पटेल पिता शिवनाथ पटेल (24) निवासी ग्राम टीकर, पटपरहा टोला, थाना गोविंदगढ़ जिला रीवा का होना बताया। पिकअप वाहन की तलाशी में 15 प्लास्टिक के पुराने खाली कैरेट तथा मादक पदार्थ नशीली कफ आनरेक्स सिरप 60 पेटियों में भरी हुई पाई गई।
बांदा से सतना की सप्लाई
गिरफ्त में आए वाहन चालक ने बताया कि बांदा से पिकअप में अपने साथी अमित गुप्ता निवासी रैगांव, आशीष गौतम निवासी रैगांव के साथ कफ सिरप लेकर सतना आ रहा था। जिसमें 10 पेटी बादल सिंह पटेल निवासी जमुना, रामपुर बघेलान की हैं और 25- 25 पेटी अमित गुप्ता व आशीष गौतम की हैं। धारा 8बी, 21, 22 एनडीपीएस एक्ट, 5/13 ड्रग्स कंट्रोल एक्ट के तहत आरोपी दिवाकर कुमार पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि अमित, आशीष और बादल की तलाश की जा रही है।
इस टीम को मिली सफलता
इस कार्रवाही में थाना प्रभारी सिंहपुर उप निरीक्षक शैलेन्द्र पटेल, थाना प्रभारी कोठी उप निरीक्षक रूपेन्द्र राजपूत, उप निरीक्षक आरपी त्रिपाठी चौकी रैगांव, एएसआई शैलेन्द्र डोंगरे, अमृतलाल वर्मा, प्रधान आरक्षक राजेश दुबे, आरक्षक रजनीश सिंह, अमितेश जायसवाल, भरत बागरी, सुनील सांवरिया, मोहित गुप्ता, सैनिक वीरेन्द्र त्रिपाठी, एएसआई अनिल तिवारी, प्रधान आरक्षक आशीश दुबे, आरक्षक रामनरेश बैगा, आरक्षक चालक मानवेन्द्र सिंह, मनोज गुप्ता, प्रधान आरक्षक एसएएफ विक्रम सिंह, एएसआई चालक राजेश गर्ग, आरक्षक एसएएफ रामकुमार यादव की अहम भूमिका रही।