बर्मिंघम,13 जुलाई (वार्ता) शोएब मलिक (41) रनों की पारी के दम पर पाकिस्तान ने शनिवार को लीजेंड्स विश्व चैंपियनशिप में भारत को जीत के लिये 157 रनों का लक्ष्य दिया है।
पाकिस्तान ने आज यहां टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ही ओवर में अनुरीत सिंह ने शरजील खान (12) को आउटकर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद कमरान अकमल ने सोहेब मकसूद के साथ पारी संभालने का प्रयास किया। पांचवें ओवर में विनय कुमार ने सोहेब मकसूद (21) को राहुल शुक्ला के हाथों कैच आउट करा भारत को दूसरी सफलता दिलाई। कप्तान यूनुस खान को इरफान पठान ने बोल्ड आउट किया। मिस्बाह उल हक नाबाद (18) रिटायर्ड हुये। आमेर यमीन (7) रन बनाकर आउट हुये। शोएब मलिक ने 36 गेंदों में तीन छक्के लगाते हुये (41) रन बनाये। शाहिद अफरीदी (4) और सोहेल तनवीर (19) रन पर नाबाद रहे। पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 156 रन बनाये।
भारत की ओर से अनुरीत सिंह ने तीन विकेट लिये। रंगनाथ विनय कुमार, पवन नेगी, हरभजन सिंह और इरफान पठान ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।