लक्ष्य सेन ने ओलंपिक खेलों में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की

पेरिस 27 जुलाई (वार्ता) भारत के स्टार शटलर लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलंपिक खेलों में शनिवार को बैडमिंटन पुरुष एकल के ग्रुप चरण के मैच में ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन को हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की

पदक के प्रबल दावेदार माने जा रहे 22 वर्षीय सेन ने मैच की शुरुआत आक्रामक और सटीकता के साथ की। पहले सेट में सेन ने अपने 37 वर्षीय प्रतिद्वंद्वी को जमने का कोई मौका नहीं दिया।

सेन आक्रामक खेल और त्रुटिहीन शॉट्स के कारण शुरु से ही ग्वाटेमाला के शटलर पर हावी रहे और मध्यकाल तक उन्होंने 11-3 की बढ़त बना ली। लक्ष्य ने पहले सेट में 21-8 से जीता।

दूसरे सेट की शुरुआत में कॉर्डन ने अपने व्यापक अनुभव और दृढ़ता का लाभ उठाते हुए शानदार वापसी की। ग्वाटेमाला के इस अनुभवी खिलाड़ी ने सेन को चौंकाते हुए जल्दी ही 6-2 की बढ़त ले ली। पहले सेट में अजेय लग रहे भारतीय शटलर ने खुद को गलतियों से जूझते हुए एवं बार-बार शटल को नेट में मारते हुए देखा गया।

दूसरे सेट में ब्रेक तक कॉर्डन 11-6 से आगे चल रहे थे और युवा भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य पर काफी दबाव बन गया था। इस झटके के बावजूद सेन ने संयम और अनुकूलनशीलता का प्रदर्शन किया एवं धीरे-धीरे अपनी लय हासिल की। युवा शटलर के रणनीतिक खेल और शक्तिशाली स्मैश ने उन्हें सेट में वापसी करने में मदद की। अखिर में लक्ष्य सेन ने दूसरा सेट 22-20 से और मैच भी जीत लिया।

Next Post

न्याय नगर में अब 7 अगस्त को होगी रिमूवल की बड़ी कार्रवाई: कलेक्टर आशीष सिंह

Sat Jul 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email इंदौर: इंदौर शहर के न्याय नगर की कृष्णबाग कॉलोनी में बरसते पानी में शुक्रवार को 0.72 हेक्टेयर भूमि पर बने 71 मकान हटाने पहुंचे अमले को भारी विरोध का सामना करना पड़ा था ।  सैकड़ों महिलाएं और […]

You May Like