इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबर्न की बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में नामांकित हुयी अलीजेह

मुबई, (वार्ता) आलिया भट्ट और ज्योतिका के साथ अलीजेह का नाम भी इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबर्न की बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में शामिल हो गया है।

फिल्म फर्रे से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर अभिनेत्री अलीज़ेह ने एक जबरदस्त शुरुआत की थी। अपनी पहली फिल्म के लिए इतना साहसिक किरदार चुनने के लिए लोगों ने उनकी जमकर तारीफ की। उनके स्वाभाविक और सहज प्रदर्शन ने कई लोगों को प्रभावित किया। अलीज़ेह को बहुत सराहना मिली और उन्होंने प्रतिष्ठित फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार सहित पाँच फ़िल्म पुरस्कार जीते।

अब अलीज़ेह को एक बार फिर मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी में फर्रे में उनके प्रदर्शन के लिए नामांकित किया गया है। इस नामांकन को और भी खास बनाने वाली बात यह है कि अलीज़ेह इस सूची में आलिया भट्ट और ज्योतिका के साथ शामिल हैं।

Next Post

केवल एक रूपये में विंक प्रीमियम के साथ विंक मना रहा है अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा की रिलीज का जश्न

Sat Jul 13 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) डाउनलोड और डेली एक्टिव यूजर्स के मामले में भारत के अग्रणी म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप विंक म्यूजिक ने आज देश के संगीत प्रेमियों के लिए एक अनूठा ऑफर पेश किया है, जिसमें यूजर्स को केवल एक […]

You May Like