सतना, 11 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के सतना जिले में संपत्ति को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला आज प्रकाश में आया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मैहर जिले के रामनगर थाना क्षेत्र के मोहरवा गांव में संपत्ति के विवाद में दो लोगों को गोबर के दलदल में कल ढकेल कर जान से मार देने का प्रयास का मामला आने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस गोबर के दलदल में फंसे दो लोगों को सुरक्षित निकाल लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार संपत्ति के विवाद में रामनरेश वा रामनारायण पटेल को गोबर के दलदल में डुबोकर मारने का प्रयास किया गया था। इस मामले में रामजी पटेल वा अन्य तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।