० जिले में 87 हजार परिवारों तक पेयजल पहुंचाने का दावा, जिम्मेदार नल से पानी पहुंचाने में बने सुस्त और लापरवाह
नवभारत न्यूज
सीधी 4 दिसम्बर। जल जीवन मिशन योजना जिले में अधर में लटकी है। इस योजना की शुरुआत मार्च 2024 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा था। जिले में अभी तक 1 लाख 91 हजार 895 परिवारों में से महज 87 हजार 773 परिवारों तक ही नल जल योजना के माध्यम से पानी पहुंच पाया है यानि जल जीवन मिशन के तहत जिले में करीब 45.74 परिवार ही लाभांवित हो पाए हैं। अभी भी 1 लाख 4 हजार 122 परिवार नल जल योजना से पेयजल का इंतजार कर रहे हैं। जल निगम के तहत जिले में 86 हजार 893 परिवारों को पेयजल उपलब्ध कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
बता दें कि जल जीवन मिशन के तहत जिले के ज्यादातर परिवारों तक जल निगम की बाण सागर परियोजना के तहत पेयजल पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है लेकिन जल निगम के तहत वाटर हेड निर्माण एवं पाइप लाइन विस्तार का कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। वहीं घटिया निर्माण कार्य की भी शिकायतें आती रहती हैं। हाल ही में सांसद डॉ.राजेश मिश्रा द्वारा जल निगम के गुणवत्ता विहीन कार्यों का मुद्दा लोकसभा में उठाया जा चुका है। जिला मुख्यालय के समीपी ग्राम विजयपुर में ही ग्रामीणों के घरों के सामने नल की टोंटियां लगी हैं लेकिन उनमें साल भर से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पानी नहीं आ रहा है। केवल ट्रायल के समय करीब एक माह पानी नसीब हुआ था।
इसी तरह जिले के आदिवासी अंचल भुईमाड़ में करोड़ों की लागत से वाटर हेड का निर्माण कर गांव में पाइप लाइन का विस्तार करते हुए ग्रामीणों को नल कनेक्शन प्रदान कर दिया गया है। लेकिन ग्रामीणों को नलों के माध्यम से पानी नसीब नहीं हो पा रहा है। कागजी खानापूर्ति में जुटा विभाग जिन ग्रामों में वाटर हेड का निर्माण एवं पाइप लाइन का विस्तार कर ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन देते हुए पेयजल पहुंचाने का दावा किया जा रहा है। ऐसे ज्यादातर परिवारों को नल के माध्यम से पानी नहीं मिल पा रहा है।
००
लक्ष्य एवं प्रगति की स्थिति
विकासखंड परिवार नल कनेक्शन प्रतिशत शेष
रामपुर नैकिन 41232 20157 48.89 21075
सीधी 55560 16894 30.41 38666
सिहावल 46519 25717 55.28 20802
मझौली 30712 18655 60.74 12057
कुसमी 17872 6350 35.53 11522
कुल 191895 87773 45.74 104122
००
इनका कहना है
जिले में जल जीवन मिशन योजना के कार्य लगातार चल रहे हैं। लक्ष्य की पूर्ति पाने के लिये 3 शिफ्टों में काम चल रहा है। संजय टाईगर रिजर्व के केसों का निराकरण कराने के साथ ही काम की प्रगति तेजी के साथ चल रही है।
विवेक कुमार गुप्ता, महाप्रबंधक, जल निगम सीधी
०००००००००००