नवभारत
बागली/ देवास। पत्रकार सुरक्षा एवं कल्याण के लिए प्रतिबद्ध अखिल भारतीय पत्रकार संगठन प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के संस्थापक अध्यक्ष डॉक्टर सैयद खालिद कैस के द्वारा अनुमोदन उपरांत महत्वपूर्ण 10 पदों पर नियुक्ति की गई है। प्रदेश अध्यक्ष पिपरिया के नर्मदा पटेल को बनाया गया है। देवास जिले से धन्नालाल चौहान एवं धार जिले से सैयद अखलाक अली तथा तरुण सिलावट नर्मदा पुरम को प्रदेश महासचिव की जिम्मेदारी दी गयी है। गजेंद्र गुप्ता सचिव एवं दशरथ माली सहसचिव का दायित्व सौपा गया है। अल्ताफ खान को धार संभाग अध्यक्ष, राजेंद्र योगी को देवास जिला अध्यक्ष, राजेंद्र देवड़ा को धार जिला अध्यक्ष, अजीमुल्ला खान को नीमच तहसील अध्यक्ष बनाया है। सभी पदाधिकारियों के नियुक्ति पत्र जनसंपर्क कार्यालय भोपाल को भी पहुंचा दिए गए हैं। नवनियुक्त अध्यक्ष महासचिव एवं उपाध्यक्ष को प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स से जुड़े राष्ट्रीय पदाधिकारी रिजवान अली, शशि दीप, सास्वती दास, सुनील योगी, रियाज खान सहित अनेक वरिष्ठ सदस्यों ने बधाई देते हुए संस्थापक अध्यक्ष और राष्ट्रीय महासचिव का आभार व्यक्त किया है।