जबलपुर: षडय़ंत्र रचते हुए फर्जी तरीके से जमीन का एग्रीमेंट कर किसी ओर की भूमि को स्वयं की बताकर 14 लाख 50 हजार रुपये हड़पने वाले जालसाज के खिलाफ गढ़ा पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर लिया है।पुलिस के मुताबिक पलाश उपाध्याय निवासी मकान सैनिक सोसायटी थाना गढ़ा ने लिखित शिकायत की कि वर्ष 2016 में उसने ओएलएक्स पर अपनी कार बेचने के लिए डिटेल डाली थी जिस संबंध में स्वदेश पाठक निवासी धनश्री अपार्टमेंट कठौंदा बाईपास माढौताल से जान पहचान हुई थी।
वर्ष 2019 में स्वदेश पाठक ने उसके घर आकर बताया उसने भड़पुरा में स्थित मौजा भड़पुरा, प.ह.नं. 35, रा.नि.म. 2 जबलपुर ग्राम भड़पुरा चौकीताल जबलपुर की जमीन का रकबा 08.02 एकड़ जमीन कविता सिंह से खरीदना बताया और जिसके संबंध में विक्रय अनुबंध और रजिस्ट्री भी दिखायी। स्वदेश पाठक के आश्वासन और कागजात देखकर उसने स्वदेश पाठक को 14 लाख 50 हजार रुपये की रकम बैंक व नगद के माध्यम से दी उसके द्वारा रुपये दिये जाने के बाद कई बार जा कर देखा गया तो स्वदेश उक्त जमीन पर काम कराते हुये भी मिला बहुत समय बीत जाने के बाद भी जब स्वदेश पाठक के द्वारा न रुपये वापस किये गये और न ही जमीन दी गयी बार बार कहने पर समय माँग कर टालता रहा। बार बार कहने पर स्वदेश पाठक ने उसके साथ 8.02 एकड जमीन का पार्टनरशिप एग्रीमेन्ट किया किन्तु आज दिनांक तक एक भी रुपया वापस नही किया रिपोर्ट करने पर उसे एवं उसके पिता को झूठे मामले में फंसाने की धमकी दे रहा है। शिकायत जांच पर स्वदेश पाठक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई।