शासकीय राजनारायण स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैढ़न बना प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस, अथितियों ने किया शुभारंभ
सिंगरौली : केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने इंदौर में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश के सभी 55 जिलों में संचालित होने वाले प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का वर्चुअली शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित केन्द्रीय एवं राज्य सरकार के मंत्रीगण मौजूद रहे।जिले के शासकीय राजनारायण स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैढ़न का प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में शुभारंभ हुआ। शासकीय राजनारायण स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैढ़न में शुभारंभ अवसर पर म.प्र. शासन की राज्य मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग राधा सिंह ने कहा कि प्रदेश के उच्च शिक्षा के इतिहास में आज का दिन ऐतिहासिक बनने जा रहा है।
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में आधुनिक व रोजगारोंन्मुखी शिक्षा के साथ भारतीय संस्कृति की समावेशी शिक्षा विद्यार्थियों को दी जायेगी। जिस छात्र-छात्राएं आत्मनिर्भर बनेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में आईआईटी के सहयोग से कोर्स संचालित होंगे तथा अन्य सभी शैक्षणिक संसाधन भी उपलब्ध होंगे। जिसका लाभ युवा पीढ़ी को मिलेगा। कार्यक्रम के दौरान विधायक राम निवास शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस हो जाने से यहां अब यह पर आर्ट व वाणिज्य संकाय में शिक्षा प्राप्त कर विद्यार्थी इस कॉलेज का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी तथा कहा कि जिन दान दाता ने महाविद्यालय के लिए भूमि दान की गई थी.
उनका भी नाम महाविद्यालय के पटल पर अंकित किया जाये। इसी दौरान कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला ने कहा कि प्रदेश सरकार ने शिक्षा के स्तर को गुणवत्ता पूर्ण बनाने के लिए महाविद्यालय को मॉडल रूप का दर्जा प्रदान किया गया है। निश्चित ही महाविद्यालय में छात्र गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त अपना भविष्य सवारेंगे। राज्यमंत्री ने फीता काटकर प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ किया। उन्होंने महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया तथा महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को मिलने वाली बस सेवा का हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर दिलीप शाह, अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, रामसुमिरन गुप्ता, गिरीश द्विवेदी, एसडीएम सृजन बर्मा, तहसीलदार प्रीति सिकरवार, सहित महाविद्यालय के प्रध्यापक गण, छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।