इंदौर के पास बरलाई गांव में बनेगा रेडिमेड कॉम्प्लेक्स – 2

तैतीस हेक्टेयर में विकसित होगा , ग्रुप हाउसिंग भी

इंदौर: मध्यप्रदेश औद्योगिक वित्त विकास निगम मांगलिया औद्योगिक क्षेत्र के पास रेडिमेड कॉम्प्लेक्स – 2 बनाएगा। रेडिमेड कॉम्प्लेक्स – 2 तैतीस हेक्टेयर जमीन पर विकसित होगा। इस कॉम्प्लेक्स में ग्रुप हाउसिंग भी विकसित होगी। खास बात यह कि उक्त योजना में पांच हजार प्लॉट होंगे , जो प्लग एंड प्ले के आधार पर बेचे जाएंगे।

एमपीआईडीसी ने शहर के पूर्वी क्षेत्र में स्थित गांव मांगलिया के आगे ग्राम बरलाई ( शुगर मिल ) में रेडिमेड कॉम्प्लेक्स  – 2 बनाने की योजना तैयार की है । 33 हेक्टेयर यानी करीब सौ एकड़ जमीन की प्रोजेक्ट डीपीआर मंजूरी के लिए भोपाल भेजी है। इस योजना में करीब पांच हजार प्लॉट 5, 10 और 15 हजार वर्गफुट के होंगे। इस योजना से रेडिमेड कपड़ो का थोक व्यापार करने व्यापारियों को अपने हिसाब से मशीनरी और मेन्यूफेक्चरिंग यूनिट लगाने की जमीन सहज उपलब्ध होगी।

शहर में रेडिमेड व्यापारियों के लिए यहां  लॉजिस्टिक हब तैयार हो जाएगा। ग्रुप हाउसिंग के लिए दो हेक्टेयर जमीन अलग से आरक्षित रहेगी।  एमपीआईडीसी को जमीन आवंटित हो गई है। संभवतः यह जमीन बरलाई शुगर मिल की है, मगर इसकी पुष्टि नहीं है। यह बात सही है कि रेडिमेड कॉम्प्लेक्स – 2 बरलाई में ही बनेगा।ध्यान रहे कि इंदौर देश में रेडिमेड कपड़ों के मामले में तीसरे स्थान पर है। पहला मुंबई , दूसरा अहमदाबाद और फिर इंदौर का नाम आता है।

डीपीआर भेजी : सपना जैन

एमपीआईडीसी की कार्यकारी महाप्रबंधक सपना जैन ने बताया कि डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बना कर मंजूरी के लिए भोपाल भेजी है। इसके बाद ले – आउट प्लान और लागत निकाल कर योजना को विकसित करेंगे।

प्लग एंड प्ले थीम पर देंगे प्लॉट

एमपीआईडीसी रेडिमेड कॉम्प्लेक्स में प्लॉट लो और अपने जरूरत के हिसाब से फैक्टरी का निर्माण करो। इस थीम पर प्लॉट का विक्रय होगा।

Next Post

कांग्रेस के रिवाइवल का रोड मैप तैयार

Thu Jul 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सियासत मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने रिवाइवल का रोड मैप तैयार कर लिया है। पिछले एक सप्ताह से लगातार भोपाल में बैठकों का दौर जारी है। कांग्रेस ने तय किया है कि वह लगातार जनता के बीच […]

You May Like