मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल में फेरबदल

भोपाल, 15 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश कांग्रेस सेवादल में संगठन की सक्रियता बढ़ाने के लिये तथा सेवादल के आगामी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के लिए प्रदेश के 09 जिलों में परिवर्तन किया गया है। अब तक 15 जिला अध्यक्ष बदल दिये गये है ।

कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष योगेश यादव ने बताया कि सेवादल की ओर से विभिन्न जिलों में एक दिवसीय कार्यशाला एवं तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जा रहे है। 12 दिसम्बर को भोपाल में कांग्रेस सेवादल का प्रदेश स्तरीय विशाल महासम्मेलन आयोजित होगा।

श्री यादव ने बताया कि 09 जिला अध्यक्षों के अलावा छह प्रदेश सचिव एवं छह प्रदेश सह सचिव नियुक्त किये गये है। इसमें से सीधी, अरविंद कुमार सिंह, उज्जैन शहर-कुलदीप जाट, दतिया, मोहनसिंह कुशवाहा, दमोह संजय चौरसिया, आगर देवकरण पाटीदार, धार से जितेन्द्र जोशी, सतना शहर आनंद सेन, सतना ग्रामीण बरमेन्द्रसिंह परिहार एवं मैहर- अरूण तनय मिश्रा को जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश सचिव रकीब खान इंदौर, ओमप्रकाश सिकरवार ग्वालियर, ब्रजकिशाेर उपाध्याय मुरैना, अजय नागेश्वर होशंगाबाद, दिनेश कलोसिया इंदौर, चन्द्रशेखर राज बबलू सागर एवं प्रदेश सह सचिव अनिल कुमार शर्मा उज्जैन, बी.के.नामदेव दतिया, मनीष गोमे उज्जैन, इमरान अंसारी अनूपपुर, रामनिवास शर्मा दतिया, वीरेन्द्र ठाकुर दमोह को नियुक्त किया गया है ।

यह नियुक्ति अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष लालजी देसाई की स्वीकृति एवं सचिव (म.प्र. प्रभारी) प्रताप नारायण मिश्रा एवं सह प्रभारी सी.एम.गौतम जी की सहमति से की गई है

Next Post

वन स्टाप सेंटर के प्रशासकों और काउंसलर्स की प्रशिक्षण कार्यशाला 16 अक्टूबर से

Tue Oct 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 15 अक्टूबर (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में वन स्टाप सेंटर के प्रशासकों और काउंसलर्स की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला 16 अक्टूबर से आयोजित होगी। आधिकारिक जानकारी के अनुसार किसी भी प्रकार की हिंसा से प्रभावित […]

You May Like