महापौर ने एमआईसी में संशोधन कर नए सदस्य बनाये

ग्वालियर: महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार ने सोमवार को मेयर इन काउंसिल (एमआईसी) में संशोधन कर नए सदस्यों का गठन किया तथा उनको कार्यों के दायित्व सौंपे।महापौर डॉ. सिकरवार ने सोमवार को मेयर इन काउंसिल में संशोधन किया। जिसमें पार्षद अवधेश कौरव को स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी दी है।

इसके साथ ही पार्षद श्रीमती मोनिका मनीष शर्मा को सामान्य प्रशासन विभाग, श्रीमती लक्ष्मी सुरेश गुर्जर को जलकार्य तथा सीवरेज विभाग, नाथूराम ठेकेदार को लोक निर्माण एवं उद्यान विभाग, विनोद माठू यादव को विद्युत एवं यांत्रिकीय विभाग, श्रीमती गायत्री सुधीर मण्डेलिया को वित्त एवं लेखा विभाग, श्रीमती उपासना संजय यादव को यातायात एवं परिवहन विभाग, डॉ. संध्या सोनू कुशवाह को योजना और सूचना प्रौद्योगिकी विभाग एवं शकील खान मंसूरी को शहरी गरीबी उपशमन विभाग का दायित्व सौंपा हैं।

Next Post

रागायन के संगीत समारोह में खिले श्रद्धा और समर्पण के सुर

Tue Jun 11 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर: शहर की प्रतिष्ठित सांगीतिक संस्था रागायन द्वारा ग्वालियर घराने के जाने-माने गायनाचार्य पं. सीतारामशरण दास महाराज की पुण्य स्मृति एवं 1857 के स्वाधीनता संग्राम में बलिदान देने वाले हुतात्मा संतों की याद में सोमवार को यहां […]

You May Like

मनोरंजन