० जिला अस्पताल सीधी में चिकित्सक विशेषज्ञों की कमी के नवभारत द्वारा उठाए गए मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए सीधी विधायक रीती पाठक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर चिकित्सकों के पदस्थापना की मांग की
सीधी 23 जनवरी। मुख्यमंत्री जी… जिला अस्पताल में रिक्त चिकित्सकों के पद की पदस्थापना करा दीजिये। जिला अस्पताल सीधी में चिकित्सक विशेषज्ञों की कमी के नवभारत द्वारा उठाये गये मुद्दे को गंभीरता से लेते हुये सीधी विधायक श्रीमती रीती पाठक ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर चिकित्सकों के पदस्थापना की मांग की।
जिला अस्पताल सीधी में चिकित्सकों की कमी वर्तमान में काफी ज्यादा हो जाने से मरीजों का उपचार प्रभावित हो रहा है। हालात यह है कि मेडिकल एवं अस्थि रोग के एक भी विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं हैं। सबसे ज्यादा जरूरत मेडिकल विशेषज्ञ की होती है। विडम्बना यह है कि बुखार ठीक न होने पर जिले के रहवासियों को बाहर जाकर उपचार कराने की मजबूरी बनी हुई है। वर्तमान में स्थिति यह है कि सिविल सर्जन का पद भी खाली है। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.दीपरानी इसरानी के प्रभारी सिविल सर्जन के कार्य में व्यस्तता बनी हुई है। वहीं जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का पद भी खाली होने से चिकित्सा अधिकारी द्वितीय श्रेणी डॉ.सुनीता तिवारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिला अस्पताल में चिकित्सकों की भारी कमी को लेकर नवभारत द्वारा उठाये गये मुद्दे को सीधी विधायक श्रीमती रीती पाठक ने गंभीरता से लेते हुये मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर चिकित्सकोंं के पदस्थापना की मांग की है। लिखे गये पत्र में उन्होंने कहा है कि जिला अस्पताल सीधी में प्रथम श्रेणी चिकित्सकों के स्वीकृत 37 पदों में 12 कार्यरत हैं जिसमें शिशु रोग विशेषज्ञ, मेडिकल रोग विशेषज्ञ, अस्थि रोग विशेषज्ञ, दंत रोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजी, निश्चेतना विभाग एवं नाक कान गला रोग विशेषज्ञ के एक भी चिकित्सक कार्यरत नहीं हैं। साथ ही द्वितीय श्रेणी में स्वीकृत कुल 26 पदों में 6 पद रिक्त हैं। जिस कारण आये दिन क्षेत्रवासियों को संबंधित उपचार में अत्याधिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में जिला चिकित्सालय सीधी में रिक्त पदों की पदस्थापना कराया जाना आवश्यक है। सीधी विधायक श्रीमती रीती पाठक द्वारा जिला अस्पताल सीधी की दयनीय हालत को लेकर जिस तरह से प्रयास शुरू किये गये हैं उससे लोगों की उम्मीदें बढ़ी हैं कि जिला अस्पताल में स्वीकृत चिकित्सकों के पद पर पदस्थापना जल्द होगी।
००
37 स्वीकृत चिकित्सक विशेषज्ञों में 25 पद रिक्त
जिला अस्पताल सीधी में चिकित्सक विशेषज्ञों के 37 पद स्वीकृत हैं। किन्तु महज 12 पदों में ही पदस्थापना है। शेष 25 पद चिकित्सक विशेषज्ञों के रिक्त हैं। वहीं द्वितीय श्रेणी चिकित्सक के 21 पद में से 17 चिकित्सक पदस्थ हैं और 4 रिक्त पड़े हैं। यहीं हाल द्वितीय श्रेणी अधिकारी के पदों का है, यहां 5 पद स्वीकृत हैं और 2 में ही पदस्थापना है। जिला अस्पताल में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पद भी खाली हैं। तृतीय श्रेणी कर्मचारियों के 64 पद हैं लेकिन 31 कर्मचारी ही कार्यरत हैं। वहीं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के 78 पदों में 18 भरे हैं। नर्सिंग स्टाफ 182 पदों में 149 पदस्थापना है।
००
मेडिकल रोग विशेषज्ञ के अभाव से गंभीर समस्या
जिला अस्पताल सीधी में मेडिकल रोग विशेषज्ञ चिकित्सक की वर्तमान में पदस्थापना न होने के कारण मरीजों की सबसे ज्यादा फजीहत हो रही है। मेडिकल विशेषज्ञ चिकित्सकों के अभाव में मजबूरन यहां के मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं के लिये नागपुर, बनारस, प्रयागराज, जबलपुर, रीवा जाने की मजबूरी बनी हुई है। मरीजों की संख्या इतनी ज्यादा है कि जिला मुख्यालय से 4 यात्री बसें वर्तमान में नियमित रूप से नागपुर के लिये संचालित हो रहीं हैं। यदि जिला अस्पताल में मेडिकल विशेषज्ञ चिकित्सकों के पदों पर पदस्थापना हो जाए तो मरीजों का भटकाव रूक सकता है।
००
पड़ोसी जिले की ओर कब पड़ेगी स्वास्थ्य मंत्री की नजर
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ल पड़ोसी जिले रीवा के हैं। उनके स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद से सीधी जिले के रहवासियों को भी काफी उम्मीदें थी कि जिला अस्पताल समेत अन्य सरकारी अस्पतालों की व्यवस्थाओं में सुधार होगा। सीधी जिले में सबसे ज्यादा कमी डॉक्टरों की बनी हुई है। डॉक्टरों की कमी के चलते जिला अस्पताल में भी स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बेपटरी हैं। स्वास्थ्य मंत्री की नजर सीधी जिले की दयनीय स्वास्थ्य व्यवस्था पर पड़े इसके लिये हाल ही में सीधी विधायक श्रीमती रीती पाठक द्वारा भी मंच से उनका ध्यानाकर्षण कराया गया है।
०००००००००००००