सतना :मध्यप्रदेश शासन, संस्कृति विभाग द्वारा उस्ताद अलाउद्दीन खां संगीत एवं कला अकादमी के संयोजन में जिला प्रशासन मैहर के सहयोग से 8 से 10 अक्टूबर, 2024 को स्टेडियम ग्राउंड, मैहर में किया जा रहा है। समारोह के तीसरे एवं अंतिम दिन 10 अक्टूबर को समापन की पूर्व संध्या पर स्थानीय और क्षेत्रीय नवोदित कलाकारों ने अपरान्ह 4 बजे से 7 बजे तक की संगीत सभा ’’पूर्वरंग’’ में नृत्य नाटिका, देवी गीत और भजन गायन से दर्शकों और श्रोताओं को भक्ति भाव से ओत-प्रोत किया।
योजन समिति उस्ताद अलाउद्दीन खां अकादमी एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में इस बार क्षेत्रीय एवं स्थानीय नवोदित शास्त्रीय संगीत के चयनित कलाकारों को प्रतिष्ठित मंच दिलाने के निर्णय के तहत ’’पूर्वरंग’’ कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों को 50वें आयोजन में मौका दिया गया है। ’’पूर्वरंग’’ की संगीत सभा में कलाकारों द्वारा सांध्य संगीत सभा के पूर्व अपरान्ह में दी गई संगीत प्रस्तुतियों में अंतिम दिवस जयंत विश्वकर्मा सागर ने भक्ति पूर्ण देवी गीत प्रस्तुति देकर समां बांधा। इसी प्रकार अगली प्रस्तुति में उडीसा की रोजलीना सुन्दराय की नृत्य नाटिका और भोपाल के दीपक चौधरी द्वारा भजन गायन की प्रस्तुतियां दी गई।
50वें उस्ताद अलाउद्दीन खां समारोह की सांध्य संध्या मैहर वाद्य वृन्द द्वारा वाद्य वृन्द की प्रस्तुति से प्रारंभ की गई। इसके बाद विदुषी कस्तूरी पटनायक एवं साथी, दिल्ली द्वारा ओडिसी समूह नृत्य, तत्पश्चात सुश्री संजुक्ता दास, कोलकाता द्वारा गायन की प्रस्तुति दी जावेगी। अगले क्रम में पं. शशांक सुब्रमणियम, चेन्नई द्वारा बांसुरी वादन और अंतिम प्रस्तुति सुश्री भद्रा सिन्हा एवं साथी, नई दिल्ली द्वारा भरतनाट्यम की होगी।मैहर में प्रतिवर्ष होने वाले ख्यातिलब्ध उस्ताद अलाउद्दीन खां समारोह के 50वें आयोजन के अवसर पर स्टेडियम ग्राउण्ड में नवरात्रि में देवी 108 नाम रहस्यों पर आधारित लघु चित्र तथा शास्त्रीय संगीत के तंतु तार वाद्यों पर केन्द्रित प्रदर्शनी का भी आयोजन समारोह स्थल पर किया गया है। इस अवसर पर समारोह में आने वाले मैहर के स्थानीय जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक एवं संगीत रसिक श्रोताओं ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया