ओवैसी ने वक्फ बोर्ड के फरमान पर छत्तीसगढ़ सरकार पर बोला हमला

रायपुर 17 नवंबर (वार्ता) छत्तीसगढ़ वक्फ़ बोर्ड के जारी किए गए नए फरमान पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए हैं और उन्होंने छत्तीसगढ़ की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर हमला बोला है।

मामला छत्तीसगढ़ के राज्य वक्फ बोर्ड के जारी फरमान से है। वक्फ बोर्ड ने राज्यभर की सभी मस्जिदों के लिए नया फरमान जारी किया है। जिसके तहत अब मस्जिद कमेटियों को जुमे की नमाज के दौरान तकरीर के विषयों की जानकारी वक्फ बोर्ड को देनी होगी।

बोर्ड के इस फरमान ने भूचाल ला दिया है कई मुस्लिम संगठन फैसले पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं, वहीं श्री औवेसी ने भी सरकार पर हमला किया है।

एआईएमआईएम के सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने अपने एक्स हैंडल पर ट्वीट कर सवाल किया,“अब भाजपाई हमें बतायेंगे कि दीन क्या है? अब अपने दीन पर चलने के लिए इनसे इजाजत लेनी होगी?. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड के पास ऐसी कोई कानूनी ताकत नहीं, अगर होती भी तो भी वो संविधान के दफा 25 के ख़िलाफ़ होती।”

दरअसल वक्फ बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. सलीम राज ने साफ किया है कि अगर कोई भी मौलाना या मुतवल्ली (प्रबंधक) जुमे का नमाज के बाद बिना मंजूरी के भाषण देता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बोर्ड का कहना है कि भले मौलवियों के अधिकतर भाषण सामाजिक होते हों लेकिन कुछ ऐसे विषय भी होते हैं जो भड़काऊ होते हैं, जिसका लोगों पर गलत असर पड़ता है इसका परिणाम हिंसा के रूप में निकलता है।

उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने अपनी सीमा का उल्लंघन नहीं किया है, क्योंकि मस्जिदें और दरगाहें वक्फ बोर्ड के अधीन आती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इमामों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए कहा गया है, विशेषकर उन योजनाओं के बारे में जो अल्पसंख्यकों के लिए हैं।

वहीं प्रदेश के मुतवल्लियों का कहना है कि उनके भाषण कुरान पर आधारित होते हैं, और वो कभी कभी ऐसे भाषण नहीं देंगे जिससे बोर्ड को कानूनी कार्रवाई करनी पड़े।

Next Post

बिजली खम्भे से टकराया बाईक सवार युवक, मौके पर तोड़ा दम

Sun Nov 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सीमावर्ती सोनभद्र के भरहरी गांव की घटना नवभारत न्यूज चितरंगी 17 नवम्बर। सीमावर्ती यूपी सोनभद्र के जुगैल से अपने गांव सैलवार आ रहे थे कि अनियंत्रित मोरटरसाइकिल भरहरी गांव के पहले बिजली खम्भे से टकरा गई। जहां […]

You May Like