सतना :कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने गुरूवार को नगर परिषद चित्रकूट का सघन भ्रमण कर चित्रकूट में आयोजित होने वाले दीपावली मेला में आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधाओं के मद्देनजर की जा रही तैयारी एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
उन्होंने विभिन्न स्थलों में जाकर आवश्यक सुरक्षा सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम जितेन्द्र वर्मा, तहसीलदार जितेन्द्र तिवारी, हिमांशु शुक्ला, सीएमओ विशाल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।