बीएसएफ ने अमृतसर सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया

जालंधर 17 सितम्बर (वार्ता) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने सोमवार देर रात को अमृतसर की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया।

बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि 16 सितम्बर 2024 को रात के समय ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के सतर्क जवानों ने रात करीब 09:13 बजे एक पाकिस्तानी घुसपैठिए की संदिग्ध हरकत देखी, जो चुपके से अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) पार कर गया और अंधेरे का फायदा उठाकर अमृतसर जिले के रतनखुर्द गांव के पास सीमा क्षेत्र में सीमा सुरक्षा बाड़ की ओर बढ़ने लगा।

अधिकारी ने बताया कि चौकस बीएसएफ जवानों ने घुसपैठिए को तुरंत चुनौती दी लेकिन उसने सीमा सुरक्षा बाड़ की ओर बढ़ना बंद नहीं किया और आक्रामक हाव-भाव दिखाया। ड्यूटी पर तैनात जवानों ने आगे बढ़ रहे घुसपैठिए पर गोली चलाई और उसे मौके पर ही ढेर कर दिया। उसके कब्जे से विभिन्न मूल्य वर्गों में 270 रुपये की पाकिस्तानी मुद्रा और एक आधा फटा हुआ 10 रुपये का पाकिस्तानी नोट बरामद किया गया।

पाक घुसपैठिए का शव आगे की कार्रवाई के लिए थाना घरिंडा को सौंप दिया गया है।

Next Post

आज विदा होंगे गौरीपुत्र गजानंद, पवित्र नदियों में होगा विसर्जन

Tue Sep 17 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दिनभर निकलेंगे विजर्सन चल समारोह, नम आंखों से भक्त देंगे विदाई शाजापुर:दस दिवसीय गणेश उत्सव का मंगलवार को अनंत चतुर्दशी पर हर्षोल्लास के साथ समापन होगा. इस दिन घर-घर विराजित गौरीपुत्र गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन भक्तों […]

You May Like