जम्मू-कश्मीर में पांच विधायकों को मनोनीत करने की शक्ति को चुनौती, सुप्रीम ने की याचिका खारिज

नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने जम्मू-कश्मीर में पांच विधायकों को मनोनीत करने की उपराज्यपाल की शक्ति चुनौती देने वाली याचिका सोमवार को खारिज करते हुए याचिकाकर्ता से उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने को कहा।

न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति पी वी संजय कुमार की पीठ ने रविंदर कुमार शर्मा की याचिका पर कहा कि वह इस मामले पर विचार करने के लिए इच्छुक नहीं है।

शीर्ष अदालत ने याचिका खारिज करते हुए कहा, “कई मामलों में जहां (उच्च न्यायालय से पहले) हमने पहली बार विचार किया, हम देखते हैं कि कई चीजें छूट जाती हैं।”

पीठ ने कहा कि याचिकाकर्ता को उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करने से पहले जम्मू-कश्मीर और लद्दाख उच्च न्यायालय के समक्ष इस मामले में गुहार लगानी चाहिए।

पीठ के समक्ष श्री शर्मा की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि गैर-निर्वाचित उपराज्यपाल की ओर से इस तरह की नियुक्ति (विधायकों की) से चुनावी फैसले पर असर पड़ सकता है।

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 90 निर्वाचित सदस्य हैं। जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 में विस्थापित कश्मीरी लोगों और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के लोगों का प्रतिनिधित्व करने के लिए उपराज्यपाल द्वारा 5 विधायकों को मनोनीत करने की परिकल्पना की बात कही गई है।

पिछले दिनों हुए विधानसभा चुनावों में जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) गठबंधन ने विधानसभा में 49 क्षेत्रों में जीत हासिल की थी। यह आंकड़ा 5 सदस्यों की नियुक्ति के बाद भी बहुमत के 48 के आंकड़े से अधिक है।

Next Post

अस्थमा, ग्लूकोमा, थैलेसीमिया, तपेदिक की दवाओं की कीमतों में 50 प्रतिशत की वृद्धि

Mon Oct 14 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 14 अक्टूबर (वार्ता) राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने अस्थमा, ग्लूकोमा, थैलेसीमिया, तपेदिक तथा मानसिक स्वास्थ्य विकारों आदि के उपचार की आठ आवश्यक दवाओं की कीमतों में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी को मंजूरी दी […]

You May Like

मनोरंजन